चंडीगढ़ | स्टेट इलेक्शन कमीशन द्वारा 7 अक्टूबर यानि आज पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों का शेड्यूल जारी किया जाएगा. आज दोपहर 1 बजे पंचकूला के PWD रेस्ट हाउस में चुनाव आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई है जिसमें पंचायत चुनावों की तारीखों का ऐलान हो सकता है. पहले जानकारी सामने आई थी कि राज्य में 4 चरणों में चुनाव हो सकता है. एक चरण में जिला परिषद, एक में ब्लॉक समिति, एक चरण में सरपंच और एक चरण में पंच के चुनाव होंगे.
दो चरणों में होंगे चुनाव
हरियाणा के मुख्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह पंचकूला में इसकी घोषणा करेंगे. स्टेट इलेक्शन कमीशन द्वारा दो चरणों में चुनाव करवाए जाएंगे. चुनाव आयोग ने इसके पीछे की वजह त्यौहारी सीजन और स्टाफ की कमी बताया है.
11-11 जिलों के हिसाब से होंगे चुनाव
पंचायत चुनाव 11-11 जिलों के 2 चरण में कराए जाएंगे. पहले चरण में 11 जिलों में जिला परिषद और ब्लॉक समिति के चुनाव होंगे और फिर दूसरे चरण में पंच और सरपंच का चुनाव होगा. इसके बाद दूसरे 11 जिलों में इसी तरह चुनाव कराए जाएंगे.
रिजल्ट कोर्ट के फैसले पर निर्भर
हरियाणा सरकार ने पंचायत चुनाव में बीसी-ए को 8% और महिलाओं को 50% आरक्षण प्रावधान किया था. इसे कोर्ट में चुनौती दी गई थी, जिसकी वजह से चुनाव नहीं हो सके. इसकी सुनवाई जारी है. हाईकोर्ट ने सरकार को स्पष्ट किया है कि वह चुनाव नए प्रावधान से करा सकती है, पर इसका रिजल्ट कोर्ट के आखिरी फैसले पर निर्भर रहेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!