हरियाणा के चुनावी रण में दहाड़ेंगे BJP के दिग्गज, यहां देखें PM मोदी- शाह और योगी की रैलियों का शेड्यूल

चंडीगढ़ | हरियाणा में लोकसभा चुनावों के लिए छठे चरण में 25 मई के लिए वोटिंग होगी. वहीं, चुनाव प्रचार के लिए भी अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. पिछली बार सभी 10 लोकसभा सीटें जीतने वाली बीजेपी ने इस बार भी उसी प्रदर्शन को दोहराने के लिए स्टार प्रचारकों को चुनावी रण में उतार दिया है.

BJP

हरियाणा में बीजेपी के स्टार प्रचारकों की एंट्री का बिगुल बज चुका है. कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अंबाला और सोनीपत के गोहाना में रैली आयोजित हुई है. यहां 25 मई को होने वाले मतदान के लिए 23 मई की शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. ऐसे में इन शेष दिनों में बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे.

यह भी पढ़े -  HSSC क्लर्क भर्ती को लेकर बड़ी अपडेट, नवचयनित लिपिकों को पसंद से मिलेंगे स्कूल

मोदी फिर आएंगे हरियाणा

18 मई को अंबाला और गोहाना में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर हरियाणा पहुंचेंगे. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन 23 मई को भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी चौधरी धर्मवीर सिंह के समर्थन में मोदी भिवानी में रैली को संबोधित करेंगे. इसी दिन उनकी सिरसा में भी रैली को संबोधित करने की चर्चाएं चल रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में बिजली कर्मचारियों को 2 हजार का दिवाली बोनस, 1 नवंबर से पहले मिलेगी राशि

केंद्रीय गृहमंत्री भी आएंगे हरियाणा

हरियाणा के चुनावी रण में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी उतरने जा रहे हैं. करनाल लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समर्थन में शाह 20 मई को करनाल आ रहें हैं. इसके अलावा, हिसार और सिरसा में भी वो रैलियों को संबोधित करेंगे.

UP के सीएम भरेंगे हुंकार

20 मई को हरियाणा के सियासी पारे को उफान देने के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी सिरसा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अशोक तंवर के लिए वोटों की अपील करने पहुंच रहे हैं. सिरसा की नई अनाज मंडी में वो रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद, रोहतक लोकसभा सीट से प्रत्याशी अरविंद शर्मा के समर्थन में झज्जर जिले में जनसभा को संबोधित करेंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस में अंतर्कलह जारी, पहले CM कुर्सी की लड़ाई; अब नेता विपक्ष पर छिड़ी जंग

रक्षा मंत्री भी करेंगे रैली

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी हरियाणा के चुनावी रण में गर्जना करेंगे. 22 मई को राजनाथ सिंह करनाल के घरौंडा में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद, कुरुक्षेत्र लोकसभा में आने वाले कैथल के कलायत और भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में रैली करके वोट की अपील करेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit