Haryana School Timing 2023: हरियाणा में स्कूलों का बदला समय, पढ़ें नया टाइम टेबल

चंडीगढ़, Haryana School Timing 2023 | हरियाणा में आज 22 फरवरी से स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. हर बार 1 मार्च को बदलने वाला स्कूलों का समय इस बार 23 फरवरी से ही मौसम के मद्देनजर बदल दिया है. स्कूल शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों के समय में बदलाव के बारे में राज्य के सभी DEO और DEEO को एक पत्र जारी किया है.

SCHOOL STUDENT

अब तक स्कूलों में सर्दियों के अनुसार, समय तालिका थी लेकिन 23 फरवरी से यह बदल जाएगी. बता दें कि गुरुवार से सिंगल शिफ्ट वाले स्कूल सुबह 8 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक चलेगें जबकि पहले ये स्कूल सुबह 9:30 बजे खुलते थे और दोपहर 3:30 बजे छुट्टी होती थी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

डबल शिफ्ट स्कूलों के समय में बदलाव

डबल शिफ्ट स्कूलों का समय भी बदल दिया गया है. डबल- शिफ्ट स्कूल की पहली पारी सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. उसी समय दूसरी पारी दोपहर 12.45 बजे से शाम 6.15 बजे तक होगी.

गर्मी के मौसम को रखा गया मद्देनजर

वहीं, छठी के एक शिक्षक रामबिर काकराना ने बताया कि स्कूलों का समय आमतौर पर 1 मार्च से बदला जाना था लेकिन इस बार गर्मी के मौसम को मद्देनजर रखते हुए स्कूलों के समय में पहले से ही बदलाव कर दिया गया. दरअसल, सर्दियों के मौसम के मद्देनजर स्कूलों के समय में हर बार बदलाव किया जाता है चूकिं अब सर्दी का सितम जा चुका है तो शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit