हरियाणा में जल्द बदलेगा स्कूलों का समय, शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा का बयान

चंडीगढ़ | हरियाणा में इन दिनों चिलचिलाती गर्मी पड़ रही है. हाल यह है कि दिन के समय लोगों का घर से निकलना ही बेहद मुश्किल हो रहा है. स्कूल जाने वाले विद्यार्थी भी इस भीषण गर्मी में घर से बाहर निकलने को मजबूर हैं. अब हरियाणा सरकार द्वारा इन विद्यार्थियों की सुध ली गई है. स्कूल शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा द्वारा छात्रों को लेकर राहत भारी जानकारी दी गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

FotoJet 24

स्कूलों के समय में बदलाव

हरियाणा में स्कूलों की टाइमिंग को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में भीषण गर्मी को देखते हुए जल्द ही स्कूलों के समय में बदलाव किया जाएगा. ऐसा हो जाने से प्रदेशभर के लाखों विद्यार्थी जो चिलचिलाती गर्मी में स्कूल जाने को विवश थे, उन्हें राहत जरूर मिलेगी. गौरतलब है कि पिछले वर्षों में भी जब गर्मीं अपना प्रचंड रूप दिखाती है तो सरकार स्कूलों के समय में बदलाव कर देती है.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

45 डिग्री पर पहुंचा पारा

हरियाणा में इन दिनों गर्मी जमकर सितम ढा रही है. मौसम विभाग द्वारा मिली ताज़ा जानकारी के अनुसार, इस सप्ताह दिन का अधिकतम तापमान 45 डिग्री को भी पार कर सकता है. दिन बीतने के साथ तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. हालांकि, 13 और 14 मई के बाद से तापमान में गिरावट जरूर देखने को मिल सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit