चंडीगढ़ | हरियाणा में अब स्कूलों की ग्रीष्मकालीन छुट्टियां समाप्त होने वाली है.1 जुलाई से दोबारा से स्कूल खोलने की तैयारी अब की जा रही है. हरियाणा सरकार ने ट्वीट कर जानकारी दी है. ट्वीट कर कहा है कि 1 जुलाई से सुबह 8 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक विद्यालय खुलेंगे. आगे कहा गया है कि यह समय अध्यापकों और विद्यालयों के लिए एक समान होगा.
बता दें कि ग्रीष्मकालीन अवकाश लगभग 1 महीने का था. मगर इस दौरान भी टैबलेट द्वारा आनलाइन बच्चों की पढ़ाई करवाई गई. साथ ही सभी अध्यापकों को किसी भी तरह की छुट्टी नहीं देने का निर्णय लिया गया था.अब फिर से 1 जुलाई से स्कूल खोले जा रहे हैं और सरकार ने स्कूल खोलने को लेकर समय सारणी भी बता दी है.
ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद 1 जुलाई, 2022 से #हरियाणा में विद्यालयों का समय सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक रहेगा।#Haryana pic.twitter.com/6wvL8j9qBg
— Haryana E Khabar (@HaryanaEKhabar) June 29, 2022
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा सरकार ने पहले स्कूलों का समय सुबह 7 बजे से 12 बजे तक खोलने का रखा था. अब शिक्षा विभाग ने स्कूलों को खोलने और बंद करने के समय में बदलाव किया है. वहीं, अब स्कूली बच्चों को दोपहर का भोजन भी मिला करेगा. बता दें कि कोरोना के बाद से दोपहर का भोजन पका पकाया नहीं मिलता था. मगर सरकार के ऐलान के बाद फिर से बच्चों को दोपहर का भोजन पका पकाया मिलेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!