हरियाणा में 1 मार्च से खुलेंगे तीसरी से पांचवी कक्षा तक के स्कूल

चंडीगढ़ । प्रदेश में तीसरी से पांचवी कक्षा तक के बच्चों की कक्षाएं 1 मार्च से लगेंगी. सरकार ने शिक्षा विभाग के भेजे गए दूसरे प्रपोजल को स्वीकार कर लिया है. अब 22 फरवरी को चंडीगढ़ मे शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों की बैठक होगी. इस बैठक में स्कूल खोलने से संबंधित जरूरी गाइडलाइन जारी की जाएगी.

SCHOOL

1 मार्च से लगेंगी तीसरी से पांचवीं तक की कक्षाए

शिक्षा मंत्री कवर पाल गुर्जर का कहना है कि तीसरी से पांचवी कक्षा तक के स्कूलों को करीब एक माह के लिए खोलने की योजना बनाई गई है. तीसरी से पांचवी के करीब 12 लाख विद्यार्थी हैं. अब इन विद्यार्थियों की पढ़ाई स्कूलों में होगी. हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ ने प्राइमरी की कक्षा स्कूलों में शुरू करने की मांग उठाई थी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए फिर से खुले आवेदन, हाल में UGC NET पास करने वालों को मिला मौका

प्रदेश के सरकारी व निजी स्कूलों में करीब 52 लाख विद्यार्थी पढ़ते हैं. छठी से बारहवीं कक्षा के तकरीबन 72 परसेंट विद्यार्थी स्कूलों में जाने लगे हैं. जिसको देखते हुए प्रदेश सरकार ने तीसरी से पांचवी तक के कक्षा  को खोलने का फैसला लिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit