चंडीगढ़ | आज से साल का 7वां महीना यानि जुलाई महीना शुरू हो गया है. गर्मी की छुट्टियां खत्म होने क़े बाद 1 जुलाई यानि आज से खुल गए है. छुट्टियां खत्म होने क़े बाद सभी विद्यार्थी अब स्कूल जायेंगे. बच्चे हो या बड़े हर किसी कों छुट्टियों का इंतज़ार रहता है. आज हम आपको इस बारे में जानकारी दे रहें है कि जुलाई महीने में कितनी छुट्टियां होने वाली है. हम आपको बताएंगे कि आखिर जुलाई में कितने दिन स्कूल बंद रहेंगे. जुलाई 2024 में 4 शनिवार और 4 रविवार पड़ेंगे. वहीं, स्कूलों में दूसरे शनिवार की छुट्टी रहती है.
छुट्टियों की लिस्ट
- 07 जुलाई : रविवार
- 13 जुलाई : दूसरा शनिवार
- 14 जुलाई : रविवार
- 21 जुलाई : रविवार
- 28 जुलाई : रविवार
- 31 जुलाई : (बुधवार) उधम सिंह शहीदी दिवस
नहीं है कोई लम्बा वीकेंड
जुलाई महीने में कोई भी लम्बे वीकेंड क़े लिए छुट्टियां नहीं है. यानि कि आप ऐसा कोई प्लान नहीं बना सकते जिसमें फैमिली क़े साथ 2- 4 दिन क़े हॉलिडे पर चले जाए. ऐसे में इस सूची से आप अंदाजा लगा सकते है कि जुलाई महीने में कितने दिन स्कूलों बंद रहने वाले है और उसी क़े मुताबिक अपने प्लान बना सकते है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!