30 अक्टूबर व 2 नवंबर को हरियाणा के इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल, 3 से 6 नवंबर तक यहां रहेगी छुट्टी

चंडीगढ़ | हरियाणा में पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों के मद्देनजर पहले चरण के लिए 30 अक्टूबर व 2 नवंबर को मतदान होगा. पहले चरण में हरियाणा के 9 जिलों भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकुला, पानीपत और यमुनानगर में 30 अक्टूबर को जिला परिषद और ब्लॉक समिति व 2 नवंबर को सरपंच- पंच के लिए वोट डाले जाएंगे. पहले चरण के तहत जिन जिलों में इन तारीखों पर वोटिंग होगी, वहां स्कूल बंद रहेंगे.

यह भी पढ़े -  ठंड से बेहाल हुआ हरियाणा, तापमान में आई गिरावट; जानें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

Kurukshtra School

 

इन तारीखों पर शैक्षणिक संस्थान, कार्यालय एवं सभी कारखाने बंद रहेंगे ताकि इन संस्थानों में काम करने वाले कर्मचारी मतदान में हिस्सा ले सकें. डायरेक्टोरेट ऑफ इंफोर्मेशन एंड पब्लिक रिलेशन, हरियाणा (DPR Haryana) ने एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी है.

शिक्षकों को पेड लीव

वहीं, हरियाणा सरकार ने आदमपुर उपचुनाव के मद्देनजर 3 से 6 नवंबर तक सरकारी कार्यालयों व निगमों तथा शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी की घोषणा की है. मुख्य सचिव संजीव कौशल ने नोटिस जारी कर बताया है कि आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता शिक्षक व कर्मचारियों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 135-बी (Section 135-B of Representation of the People Act, 1951) के तहत पेड लीव (Paid Leave) दी जाएगी.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

पहली बार तीन चरणों में होगा चुनाव

हरियाणा के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव तीन चरणों में करवाए जाएंगे. पहली बार मतदाता 2 दिन में दो बार वोट डालेंगे. सरपंच व पंच का नतीजा उसी दिन घोषित कर दिया जाएगा जबकि जिला परिषद और ब्लॉक समिति का रिजल्ट तीनों चरणों के चुनाव सम्पन्न होने के बाद घोषित किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit