हरियाणा में कल से खुलेंगे स्कूल विद्यार्थियों को रखना होगा इन बातों का विशेष ध्यान

चंडीगढ़ । हरियाणा में कल यानी 1 फरवरी से दसवीं 11वीं व 12वीं के बच्चों के लिए स्कूल खोल दिए जाएंगे.कोरोना के मामलों में आई कमी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने यह फैसला लिया है.लंबे समय से ऑनलाइन चल रही कक्षाओं को चरणबद्ध तरीके से ऑफलाइन रूप में लाने के लिए सरकार तैयारियां कर रही है. अभी दसवीं 11वीं व 12वीं के लिए स्कूल खोले गए हैं हालांकि पहली से नौवीं की कक्षाएं ऑफलाइन कब होंगी यह कहा नहीं जा सकता.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 20 साल से शामलात भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा मालिकाना हक, विधेयक को मिली मंजूरी

SCHOOL STUDENT

विद्यार्थियों को इन बातों का रखना होगा ख्याल

राज्य में स्कूल भले ही खोल दिए गए हैं मगर इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि कोविड को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा. स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को कोविड नियमों का विशेष ख्याल रखना होगा. मास्क हैंड सेनीटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रुप से पालन करना होगा. इसके अलावा उनके पास कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट का होना अनिवार्य है. कम से कम एक डोज़ लेने के बाद ही वो स्कूल में जा सकते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

राज्य के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने यह जानकारी दी है. निचली कक्षाओं के कब से खोला जा रहा है उसके बारे में कोई साफ जानकारी नहीं है हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं की इसके बारे में 15 जनवरी के बाद विचार किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit