चंडीगढ़ | हरियाणा राज्य उच्चतर शिक्षा विभाग के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी निदेशालय द्वारा साल 2023 के लिए हरियाणा विज्ञान रत्न पुरस्कार तथा हरियाणा युवा विज्ञान रत्न पुरस्कारों के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट योगदान देने वाले वैज्ञानिकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई रहेगी.
कैथल उपायुक्त जगदीश शर्मा ने बताया कि हरियाणा विज्ञान रत्न पुरस्कार के तहत 5 लाख रुपये की नकद राशि, प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी जबकि हरियाणा युवा विज्ञान रत्न पुरस्कार के तहत, 1 लाख रुपये की नकद राशि, प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी दी जाएगी.
उन्होंने बताया कि हरियाणा विज्ञान रत्न पुरस्कार 40 साल से अधिक की आयु वाले प्रख्यात वैज्ञानिकों को जबकि हरियाणा युवा विज्ञान रत्न पुरस्कार 40 साल से कम की आयु वाले प्रख्यात वैज्ञानिकों को दिए जाएंगे. डीसी ने बताया कि पुरस्कार से जुड़े दिशा निर्देशों की विस्तृत जानकारी www.dst.highereduhry.ac.in पर देखी जा सकती हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!