चंडीगढ़ | हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने अब PGT पदों की भर्ती की तरफ फोकस बना लिया है. संभावना है कि पीजीटी लिए स्क्रीनिंग टेस्ट आगामी 9, 10 सितंबर को आयोजित हो सकते हैं. आयोग ने इसके लिए विज्ञापन तैयार कर लिया है. आवेदन के लिए आयोग का अंतिम ट्रायल चल रहा है. जैसे ही ट्रायल सफल होगा, पीजीटी पदों का विज्ञापन जारी होगा. इस बार पीजीटी के हर विषय के परीक्षा का पैटर्न, स्क्रीनिंग टेस्ट की तारीख लिखी होगी.
9- 10 सितंबर को हो सकता है टेस्ट
PGT के अभ्यर्थी लगातार मांग कर रहे हैं कि इस भर्ती को जल्द से जल्द पूरा किया जाए और सिर्फ ऑब्जेक्टिव टाइप पेपर लिया जाए क्योंकि कई सालों से ऑब्जेक्टिव टाइप पेपर की तैयारी कर रहे है. आयोग ने PGT का पैटर्न बदल दिया था और स्क्रीनिंग टेस्ट के बाद सब्जेक्टिव टेस्ट लेना निर्धारित कर दिया था इसलिए अभ्यर्थी हाईकोर्ट के दरवाजे पर गए थे. एचपीएससी ने पीजीटी का विज्ञापन वापस ले लिया था.
अब आयोग कभी भी PGT के लिए विज्ञापन जारी कर सकता है. संभावित है कि पीजीटी का स्क्रीनिंग टेस्ट 9, 10 सितंबर को हो जाए. इसके होने के बाद लगभग डेढ़ महीना मार्किग और रिजल्ट तैयार करने में लग जाएगा. ऐसे में सब्जेक्टिव पेपर नवंबर में होने की संभावना बन रही है.
इस प्रकार होगी HPSC की परीक्षाएं
इस वक़्त कमीशन का ध्यान HCS, PGT, साइंटिस्ट बी, ADA और SDE के पदों पर केंद्रित है. HCS के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन 12 और 13 अगस्त को किया जाएगा. साइंटिस्ट बी के लिए 25 जून को पेपर होगा. ADA की परीक्षा का निर्धारण भी जुलाई में किया गया है. SDE के लिए जुलाई के आखिरी या सितंबर के शुरू में परीक्षा हो सकती है. HPSC की तरफ से सभी परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया जाना था लेकिन वह अभी तक बनकर तैयार नहीं हुआ है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!