HSSC Group C: विभिन्न पदों के लिए 5 अगस्त से शुरू होने जा रहा स्क्रीनिंग टेस्ट, 4 जिलों में बनाये गए परीक्षा केंद्र

पंचकूला | हरियाणा में ग्रुप सी और D के विभिन्न पदों पर भर्ती होनी है. फिलहाल, HSSC ने ग्रुप सी के पदों पर होने वाले स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए पूरी तैयारी कर ली है. आने वाले एक- दो दिन में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से स्क्रीनिंग टेस्ट का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा. आयोग की तरफ से कहा गया है कि 1 अगस्त से पीएमटी की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. इसके अतिरिक्त, 5 और 6 अगस्त को सुबह की शिफ्ट में दो ग्रुपों में स्क्रीनिंग टेस्ट का आयोजन भी किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

Haryana Staff Selection Commission HSSC

ग्रुप- 56 और 57 के लिए होगा स्क्रीनिंग टेस्ट

आपको बता दें कि स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए आयोग की तरफ से 4 जिलों पंचकूला, कुरुक्षेत्र, करनाल और हिसार में सेंटर बनाए गए हैं. इन दिनों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सभी परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. सबसे पहले ग्रुप- 56 और 57 का टेस्ट होगा. ग्रुप- 56 में 33,233 और ग्रुप 57 में 28,108 अभ्यर्थी 60 तरह की पोस्ट के लिए परीक्षा में शामिल होंगे. आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि इस स्क्रीनिंग टेस्ट में करीब 61 हजार अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे. जिलों में बनाये गए परीक्षा केंद्रों में करनाल में 34 सेंटर में 9,950 अभ्यर्थी एग्जाम में शामिल होंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

19 दिन तक चलेगा पीएमटी

हिसार में 29 सेंटर बनाए गए हैं, यहां 7,820 अभ्यर्थी एग्जाम देंगे. पंचकूला के 29  सेंटरों में 7450 और कुरुक्षेत्र में 25 सेंटरों में 6,850 अभ्यर्थी पेपर देने आएंगे. ग्रुप सी के पदों के लिए 1 अगस्त से शुरू होने वाला PMT 19 दिन तक जारी रहेगा. अब आयोग के शेड्यूल में अभ्यर्थियों के लिए यह जानकारी दी जाएगी कि किस अभ्यर्थी का सेंटर कहां पर है. इसके अलावा, अन्य ग्रुपों के लिए भी शेड्यूल शीघ्र जारी होगा. आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि हर हाल में स्क्रीनिंग टेस्ट सितंबर तक पूरे कर लिए जायेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit