HSSC: ग्रुप D से पहले जारी होगी ग्रुप C के पदों की चयन सूची, पढ़ें पूरी खबर

चंडीगढ़ | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को विधानसभा में बजट पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए ऐलान किया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) जो ग्रुप सी और डी की भर्तियां कर रहा हैं, उनमें पहले ग्रुप सी पदों की चयन सूची जारी की जाएगी. ग्रुप सी की चयन सूची जारी होने के बाद ग्रुप डी पदों की सूची जारी की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरिट पर नौकरी देने का काम चल रहा है.

Haryana CET HSSC CET

कभी भी जारी हो सकती है सूची

उन्होंने कहा कि इस वक़्त 43,000 पदों की भर्ती चल रही है. इनमें से लगभग 10,000 की चयन सूची जारी की जा चुकी है. बचे हुए 33,000 की चयन सूची कभी भी जारी हो सकती है. उन्होंने कहा कि वैसे ग्रुप डी का रिजल्ट भी तैयार हो चुका है मगर एक सुझाव आया है कि पहले ग्रुप सी का रिजल्ट जारी किया जाए ताकि ग्रुप डी के पदों पर चयनित युवा बाद में ग्रुप डी कों छोड़कर ग्रुप सी में न चले जाएं. ऐसे में एचएसएससी ने पहले ग्रुप सी का रिजल्ट निकालने का सुझाव मान लिया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

बनाया जा रहा ग्रुप सी का एक कैडर

उनका कहना है कि पीजीटी के लगभग 7,000 पदों की भर्ती चल रही है. पुलिस सिपाही के पद भी विज्ञापित हो चुके हैं. ऐसे में बकाया रिजल्ट कभी भी जारी हो सकते हैं. CM ने विधानसभा में कहा कि ग्रुप सी का एक ही कैडर बनाया जा रहा है, जबकि ग्रुप डी का एक कैडर पहले ही है. ग्रुप डी के जो 18,000 उम्मीदवार नियुक्त हुए थे, उन्हें जिला, स्थान, विभाग दे दिया गया है. ग्रुप डी के इन कर्मचारियों का प्रमोशन भी होगा.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

बन चुका है भर्ती रोको गैंग

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके लिए सरकार अंत्योदय भावना से काम कर रही है. इसलिए इन गरीब परिवारों को HSSC से सरकारी नौकरी में 5 और 2.5 अंक दिए हैं. जितने भी उम्मीदवार चयनित हुए हैं, उनमें लगभग आधे गरीब परिवारों के हैं. HKRN में भी इन अंकों का लाभ दिया जाता है. पर कुछ लोग इन अंकों के पीछे पड़ गए हैं. एक भर्ती रोको गैंग बन चुका है. उनका कहना है कि उनका हक मारा गया.

यह भी पढ़े -  Weather Update: हरियाणा के इन चार जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, आज से होगा मौसम में बदलाव; लुढ़केगा पारा

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका पूरा फोकस है कि संसाधनों पर पहला हक गरीबों का हो. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि उनको दृढ विश्वास है कि पंडित दीन दयाल अंत्योदय भावना के तहत अंतिम लाइन में खड़े परिवारों, पिछड़ों को आगे लेकर आएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit