थम नहीं रहा हरियाणा कांग्रेस में इस्तीफों का सिलसिला, अब प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने की पेशकश

चंडीगढ़ | हरियाणा विधानसभा चुनावों में हार के बाद कांग्रेस पार्टी में इस्तीफों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. अब सोमवार को प्रदेश प्रभारी महासचिव दीपक बाबरिया के इस्तीफे की खबरें सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में चुनावी हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने अपने पद से इस्तीफे की पेशकश की थी. अब उनकी जगह पार्टी द्वारा किसी नए व्यक्ति को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

Deepak Babriya Haryana Congress

चुनावों के दौरान बिगड़ी थी तबियत

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने राहुल गांधी से कहा था कि अगर उनकी जगह किसी और को प्रदेश प्रभारी बनाया जाता है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी. बता दें कि चुनावों के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. हालांकि वह अभी ठीक हैं. लेकिन जब टिकट बांटे जा रहे थे तब भी वह बीमार हो गए थे. उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया था और उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह मल्लिकार्जुन खड़गे के गरीबी माने जाते हैं.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

विधानसभा चुनावों में मिली थी पार्टी को हार

पार्टी में उनकी अच्छी पकड़ को देखते हुए उन्हें दिल्ली और हरियाणा का प्रभारी बनाया गया था. कार्यभार संभालने के बाद ही उन्होंने बता दिया था कि पार्टी के लिए ईमानदारी से जो काम करेंगे उन्हें इनाम दिया जाएगा. बता दें कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी को करारी शिकायत मिली थी. इसके बाद एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था और फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाने का फैसला हुआ था. यह कमेटी हार के कारणों का पता लगाने के लिए सभी उम्मीदवारों से फीडबैक लेगी. उसके बाद फाइनल रिपोर्ट को हाई कमान को सौपेंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit