झटका! हरियाणा में रोडवेज के रिटायर कर्मियों की मुफ्त बस यात्रा पर लगी रोक, विरोध में उतरा कर्मचारी संगठन

चंडीगढ़ । हरियाणा परिवहन विभाग ने रोडवेज के हजारों रिटायर कर्मियों को बड़ा झटका दिया है. विभाग ने रोडवेज के रिटायर कर्मियों की मुफ्त बस यात्रा पर रोक लगा दी है. वहीं इस बार रिटायर कर्मियों को दिए जा रहे पास पर साफ तौर पर लिखा है नॉट फॉर फ्री ट्रैवलिंग. हरियाणा परिवहन विभाग के फैसले को लेकर रोडवेज के कर्मचारी संगठन ने कड़ा विरोध जाहिर किया है और पुरानी व्यवस्था को बहाल करने की मांग की है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

roadways

बता दें अभी तक हरियाणा सरकार की ओर से लगभग 43 श्रेणियों में रोडवेज बसों में निशुल्क एवं रियायत के दर पर यात्रा की सुविधा दी जा रही है. जिसने रोडवेज के रिटायर कर्मचारी भी शामिल थे लेकिन ताजा आदेश के तहत इन्हें इस सुविधा से बाहर कर दिया गया है. वहीं इसी कड़ी में डिपो महाप्रबंधक की ओर से एक नया पास जारी किया है जिसमें मुफ्त बस यात्रा की सुविधा को खत्म कर दिया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

वही हरियाणा परिवहन विभाग के फैसले को लेकर रोडवेज कर्मचारी एकता यूनियन के प्रांतीय प्रधान बलवंत सिंह, वरिष्ठ राज्य उपप्रधान सुरेश लाठर, कोऑर्डिनेटर चंद्रभान सोलंकी ने कहा है कि विभाग का यह फैसला रिटायर कर्मियों के साथ अन्याय हैं.

उनका कहना है कि रोडवेज में 35 से 40 साल तक सेवा देकर रिटायर होने के बाद मुफ्त यात्रा की सुविधा कर्मचारियों से छीना सही नहीं है. परिवहन विभाग के फैसले को रोडवेज कर्मचारी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करें संगठन की मांग है कि मुफ्त यात्रा की सुविधा अगर समाप्त करनी है तो उस सभी 43 श्रेणियों की करें.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

साथ ही संगठन ने सभी निरीक्षकों और चालक परिचालकों से अपील की है कि वह सरकार के इस फैसले पर अमल ना करें. और पहले की तरह बस में यात्रा के दौरान रिटायर कर्मचारियों को मुफ्त यात्रा की सुविधा जारी रखें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit