चंडीगढ़ | खाटूश्यामजी में मंदिर का विस्तार होने के कारण मंदिर के कपाट बंद हैं. खाटू में व्यवस्था सुधारने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. जब तक काम पूरा नहीं हो जाता तब तक भक्त अपने बाबा श्याम के दर्शन नहीं कर पाएंगे. दांतारामगढ़ SDM प्रतिभा वर्मा ने बताया कि नए साल और एकादशी के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु होटल, धर्मशाला, गेस्ट हाउस बुक करा रहे हैं. ऐसे में भीड़ अधिक होने से व्यवस्थाएं प्रभावित होंगी. उन्होंने आदेश देते हुए आम जनता से होटलों और धर्मशालाओं में बुकिंग नहीं करने की अपील की है.
बुकिंग ना कराने की अपील
खाटूश्याम मंदिर के विस्तार कार्य के चलते श्री श्याम मंदिर व श्याम कुंड 13 नवंबर से बंद किया गया है. श्याम भक्तों को बाबा श्याम के दर्शन के लिए अभी कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा. काम पूरा होते ही खाटू श्याम मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. प्रशासन ने अपील की है कि लोग नए साल और एकादशी के चलते होटलों और धर्मशालाओं में बुकिंग न कराएं.
होगी कड़ी कारवाई
एसडीएम ने आदेश में बताया कि भजन कीर्तन के लिए बुकिंग की जा रही है इसलिए श्याम मंदिर बंद होने के बावजूद हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने से मंदिर के बाहर ट्रैफिक, पार्किंग, भीड़ के कारण व्यवस्थाएं प्रभावित होंगी. साथ ही, उन्होंने होटल-धर्मशाला, गेस्ट हाउस संचालकों को एकादशी के अवसर पर कमरे बुक न करने और देने का आदेश दिया. आदेशों की अवहेलना के लिए संचालक व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!