HKRN के माध्यम से सरकारी स्कूलों में पूरी हुई शिक्षकों की कमी, विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं मिलने की उम्मीद

जींद | हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत लंबे वक़्त के बाद जींद जिले के राजकीय स्कूलों में शिक्षकों की कमी करीबन पूरी हो गई है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस सत्र से ही विद्यार्थियों को अच्छी सुविधा मिल पायेगी. जिले में शिक्षकों के विभिन्न 6983 स्वीकृत पद हैं, अभी भी जिले में पीआरटी व हेड टीचर के करीबन 200 पद खाली बचे हुए हैं.

Haryana Kausal Rojgar Nigam HKRN

साल 2021 में इतने पद थे खाली

स्वीकृत 6,983 पदों में से JBT के 2030, हेड टीचर के 137, टीजीटी के 1,914, ESHM के 312, लेक्वरर के 2,284, हेड मास्टर के 89 व प्राचार्य के 125 पद शामिल हैं. साल 2021 में शिक्षकों के स्वीकृत पदों पर 5,027 शिक्षक काम कर रहे थे. इनमें जेबीटी के 1721, एचटी के 66, टीजीटी के 1371, ईएसएचएम के 195, लेक्चरर के 1526, हेड मास्टर के 84 व प्राचार्य के 65 पदों पर शिक्षक कार्यरत थे. वहीं, 2021 में 1862 शिक्षकों के पद रिक्त पड़े थे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

राजकीय स्कूलों की संख्या में हो रही कमी

जेबीटी के 309 एचटी के 71, टीजीटी के 542, ईएसएचएम के 117, लेक्चरर के 758, हेडमास्टर के पांच व प्राचार्य के 60 पद रिक्त थे. साल 2019 में स्वीकृत पदों पर 5,048 शिक्षक कार्यरत थे और 1,530 पद खाली थे. वहीं, पिछले कुछ सालों में राजकीय स्कूलों की संख्या में भी कमी हुई है. इस समय जहां जिले में राजकीय स्कूलों की संख्या 724 है, जिसमें प्राइमरी स्कूलों की संख्या 424, सौनिगर सेकेंडरी स्कूलों की संख्या 110, मिडिल स्कूलों की संख्या 87 है, जबकि 2021 में राजकीय स्कूलों की संख्या 744 थी.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

विद्यार्थियों को नहीं होगी परेशानी

वहीं, साल 2019 में राजकीय स्कूलों की संख्या 749 थी. पिछले 5 वर्षों में जिले के 50 से ज्यादा स्कूल मर्ज हो चुके हैं और पिछले सेशन में 13 स्कूलों के पास विभाग के पास मर्ज के लिए भेजे गए थे, जिसके लिए अभी विभाग ने मंजूरी नहीं दी है.

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर सुभाष वर्मा ने कहा कि राजकीय स्कूलों में इस वक़्त शिक्षकों की कमी लगभग पूरी हो चुकी है. छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी. यहां प्रवेश उत्सव के तहत अभिभावकों को अपने बच्चों के दाखिले राजकीय स्कूलो में करवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है. राजकीय स्कूलों में विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं दी जाती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit