चंडीगढ़ | हरियाणा में परिवहन मंत्री के तौर पर कुर्सी संभालते ही अनिल विज (Anil Vij) काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. यही कारण है कि विज द्वारा आए दिन नई घोषणाएं की जा रही है. इसी क्रम में अब प्रदेश के बीमार बस कंडक्टरों को छुट्टी दी जाएगी. रोडवेज (Haryana Roadways) के कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच के लिए सभी वर्कशॉप में मेडिकल कैंप लगाए जाएंगे. इस विषय में स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा जा चुका है.
रोडवेज महाप्रबंधक हर जिले के सिविल सर्जन से संपर्क बनाने का काम करेंगे. पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सबसे पहले अंबाला जिले से मेडिकल कैंप लगाने की शुरुआत की जाएगी. बढ़िया रिस्पांस मिलने पर इसे धीरे- धीरे बाकी जिलों में भी शुरू किया जाएगा.
अनिल विज ने दिए थे निर्देश
हाल ही में अनिल विज द्वारा रोडवेज बसों के ड्राइवर और कंडक्टरों के हेल्थ चेकअप के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे. रोडवेज यूनियन की तरफ से परिवहन मंत्री को ड्राइवरों और कंडक्टरों की हेल्थ चेकअप की मांग की गई थी, जिसे अनिल विज द्वारा स्वीकार कर लिया गया और विभाग की समीक्षा बैठक में मेडिकल कैंप के निर्देश दे दिए थे.
खरीदी जाएंगी 650 नई बसें
इस विषय में विभाग के अफसर का कहना है कि मेडिकल कैंप लगाए जाने से कर्मचारियों की बीमारियों की समय रहते ही पहचान हो पाएगी और यदि किसी कर्मचारी में कोई दिक्कत मिलती है, तो उसे आराम भी मिल जाएगा. अनिल विज ने जानकारी दी कि प्रदेश सरकार द्वारा जल्दी ही 650 नई बसों की खरीद की जाएगी, इनमें 150 AC और 500 नॉन एसी बसें होंगी. आगामी हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में इस प्रपोजल को भेजा जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!