चंडीगढ़ | किसानों के मुख्य प्रदर्शन स्थल सिंघु बॉर्डर से शुक्रवार की सुबह मंच के पास एक व्यक्ति के बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया. जिसके बाद से हड़कंप सा मच गया है. हत्या के इस मामले में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर की प्रतिक्रिया सामने आई है.
शुक्रवार 15 अक्टूबर को सिंघु बॉर्डर पर हुई हत्या मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर चंडीगढ़ के अपने आवास पर उच्चस्तरीय बैठक बुलाई. मुख्यमंत्री ने दोषियों के खिलाफ सख्त और निष्पक्ष कार्रवाई का आदेश देते हुए कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. बैठक में प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज, राज्य के पुलिस महानिदेशक और अन्य शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे.
दिल्ली हरियाणा सिंधु बॉर्डर पर किसान कृषि आंदोलनों के खिलाफ करीब एक साल से प्रदर्शन कर रहे हैं. बीते शुक्रवार की सुबह खबर आती है कि किसानों के मंच के पास युवक का एक हाथ काटकर शव को बैरिकेड से लटका दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची कुंडली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया और घटना की जांच शुरू कर दी है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शख्स पंजाब के तरनतारन के गांव चीमा खुर्द का निवासी था. उसका नाम लखबीर सिंह था. 35 साल के लखबीर सिंह की 3 बेटियां हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!