चंडीगढ़ | हरियाणा की खट्टर सरकार ने राज्य के कुंवारे लोगों को बड़ी राहत प्रदान की है. दरअसल, हरियाणा में जल्द ही अविवाहित लोगों को पेंशन मिलेगी. बता दें कि सीएम मनोहर लाल खट्टर ने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान एक 60 वर्षीय अविवाहित बुजुर्ग की मांग पर यह फैसला लिया है. इसका लाभ 45 से 60 साल की उम्र के अविवाहित पुरुषों और महिलाओं को मिलेगा. हालांकि, पेंशन उन्हीं कुंवारों को मिलेगी जिनकी सालाना आय 1.80 लाख से कम होगी. सीएम कार्यालय द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के मुताबिक, इस योजना से 1.25 लाख अविवाहित लोगों को पेंशन का लाभ मिलेगा.
कुंवारों को मिलेगी 2750 रुपये पेंशन
वहीं, इस संबंध में सीएम की अधिकारियों के साथ बैठक भी हो चुकी है. एक माह के अंदर हरियाणा सरकार इस योजना को प्रदेशभर में लागू करने की तैयारी कर रही है. इस योजना के लागू हो जाने के बाद हरियाणा ऐसा करने वाला पहला देश का राज्य होगा.
बता दें कि, हरियाणा में वृद्धावस्था, विधवा, विकलांग पेंशन दी जाती है. हरियाणा सरकार बौने लोगों और किन्नरों को आर्थिक मदद देती है. इसके साथ ही सरकार द्वारा बेटियों वाले माता-पिता में से किसी एक की मृत्यु पर 45 से 60 वर्ष तक 2750 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है.
10 वर्षों में हरियाणा के लिंगानुपात में सुधार
प्रदेश में कुंवारों के लिए पेंशन चालू करने को यहां के बिगड़ते लिंगानुपात से भी जोड़ा जा रहा है, जो पहले भी काफी खराब रहा है. बता दें पिछले 10 वर्षों में हरियाणा के लिंगानुपात में लगभग 38 अंकों का सुधार हुआ है.
वर्ष 2011 में प्रदेश का लिंगानुपात 879 था, लेकिन अब 2023 में एक हजार लड़कों के पीछे लड़कियों की संख्या 917 हो गयी है और 2020 में खुलासा हुआ कि हरियाणा में एक लाख 35 हजार लड़कियां, जो अब बूढ़ी हो चुकी हैं, ऐसी हैं, जिन्हें पश्चिम बंगाल, असम, केरल, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड से खरीदकर लाया गया था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!