चंडीगढ़। प्रदेश में कोरोनावायरस की दूसरी लहर लगातार धीमी हो रही है. संक्रमित केसों की संख्या में काफी कमी आई है. जहां दूसरी लहर के दौरान अचानक हुई संक्रमित केसों की बढ़ोतरी से प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लोगों में हाहाकार मचा हुआ था और लोग ऑक्सीजन व वेंटिलेटर की कमी की वजह से अपनी सांसों के लिए जुझते नजर आए. सरकार ने अपने स्तर पर कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए हिसार, पानीपत व गुरुग्राम में अस्थाई हस्पताल बनवाएं एवं बाहर से भी आक्सीजन की सप्लाई मंगवाकर एक व्यवस्था के तहत पूरे प्रदेश के हस्पतालों में समान वितरण करवाया.
तीसरी लहर को लेकर सरकार सख्त
कोरोना की तीसरी लहर को लेकर जब प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि हमारी तैयारी पूरी है. हमने दूसरी लहर के दौरान भी लोगों के इलाज के लिए भरसक प्रयत्न किए. हमारे पास डेल्टा प्लस वैरिएंट का एक केस फरीदाबाद से सामने आया है. उसमें हमने 100% कांटेक्ट ट्रेसिंग के आदेश कर दिए हैं.
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना कमजोर हुआ है लेकिन खत्म नहीं हुआ है. इसलिए हम सभी का फर्ज बनता है कि हम कोरोना महामारी से बचाव हेतु पूरी ऐतिहात बरतें और कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें. भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें. घर से बाहर निकलते समय मास्क जरुर पहने. समय-समय पर हाथों को सेनेटाइज करें. कोरोना के लक्षण नजर आएं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. हम ऐतिहात बरतकर ही इस महामारी से जंग में पार पा सकते हैं.
विज ने कहा कि हमने पीजीआई रोहतक में जीनोम टेस्ट की लैब लगाने के आदेश जारी किए हैं. तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमित होने की संभावना को देखते हुए रोहतक में बच्चों के लिए अलग से वार्ड तैयार किए गए हैं. डाक्टरों को इस लहर से निपटने हेतु स्पेशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है. हमें पूरी उम्मीद है कि हम कोरोना की तीसरी लहर को अपने व्यापक स्वास्थ्य प्रबंधों से हराने में कामयाब रहेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!