हरियाणा में कौशल रोजगार कर्मचारियों को एक और बड़ी सौगात, अब मिलेगा इस योजना का लाभ

चंडीगढ़ | नायब सैनी सरकार ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत कार्यरत कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है. प्रदेश सरकार ने उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने का फैसला लिया है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है और कर्मचारी अपने कार्ड बनवा सकते हैं.

Haryana Kausal Rojgar Nigam HKRN

हालांकि, प्रदेश सरकार द्वारा इसकी घोषणा पहले की गई थी और आधिकारिक रूप से अब इसकी शुरुआत कर दी गई है. आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए सरकार की ओर से डाटा पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में बढ़ सकते हैं सब्जी और दूध के दाम, अभी से संभाल लें अपना बजट; यहाँ समझे इसके पीछे की वजह

कर्मचारियों की सुविधा का ख्याल

HKRN के तहत कार्यरत कर्मचारियों की सालाना आय 1 लाख 80 हजार रूपए से अधिक है, जबकि आयुष्मान भारत योजना का लाभ 1 लाख 80 हजार रूपए से कम आय वालों को मिलता है. सैनी सरकार ने कर्मचारियों की सुविधा को आगे बढ़ाते हुए कौशल रोजगार निगम के कर्मचारियों को इस योजना में शामिल किया है.

आयुष्मान भारत योजना के तहत, कौशल रोजगार निगम के कर्मचारियों और उनके परिवारों का डाटा आयुष्मान भारत योजना के बेनिफिशियरी आईडेंटिफिकेशन सिस्टम पोर्टल पर अपलोड कर दिया है और पात्र कर्मचारी ऑनलाइन या फिर नजदीकी अटल सेवा केंद्रों से अपना और अपने परिवार के सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

5 लाख रूपए के मुफ्त इलाज की सुविधा

आयुष्मान भारत योजना के तहत, अब HKRN के कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को 5 लाख रूपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी. प्रदेश में इस समय सवा लाख से ज्यादा कर्मचारी हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत काम कर रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit