चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार द्वारा राज्य में स्थित छोटे उद्योगों को राहत दी है. उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि राज्य में छोटे उद्योगों को 15 दिन के अंदर अनुमति दे दी जाएगी. सरकार द्वारा किए गए प्रयासों के कारण एमएसएमई (सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यम) श्रेणी के उद्योगों में निवेश बढ़ा है. उद्यमी हरियाणा में निवेश करने में काफी ज्यादा उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. हरियाणा में जेसीबी, मारुति, फ्लिपकार्ट जैसे बड़े उद्योग स्थापित हैं. जिनके कारण छोटे उद्योगों को भी आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है.
कई बड़ी कंपनियां हरियाणा में निवेश को लेकर हैं उत्साहित
गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला उद्योग वाणिज्य मंत्री भी हैं. इसीलिए वह एसोचैम द्वारा आयोजित वर्चुअल एमएसएमई संवाद श्रृंखला कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि सरकार नई औद्योगिक नीति के तहत निर्यात को डबल करने की मंशा रखती है और इसी दिशा में कार्य भी किए जा रहे हैं. एटीएल कंपनी द्वारा सोहना में 178 करोड में बैटरी का मेगा प्लांट लगाया जाएगा. इसके साथ हरियाणा में 140 एकड़ में फ्लिपकार्ट द्वारा एशिया का सबसे बड़ा हाईटेक वेयरहाउस स्थापित किया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि अमरोन जैसी कई बड़ी कंपनियां हरियाणा में निवेश करने को लेकर रुचि दिखा रहीं हैं.
हिसार में बनेगा बल्क ड्रग पार्क
दुष्यंत चौटाला ने बताया कि हरियाणा सरकार ने तीन ई-कॉमर्स कंपनियां ‘ईबे’, ‘पावर-टू-एसएमई’, और ‘ट्रेड इंडिया डाट काम’ के साथ समझौते किए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में स्थित 9.70 लाख एमएसएमई के जरिए करीब 2 लाख लोगों को रोजगार मिल रहा है. गांव की बंजर जमीन पर उद्योग स्थापित करने के लिए यदि पंचायत चाहे तो अपनी जमीन को किराए पर दे सकती हैं. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा हिसार में बल्क ड्रग पार्क बनवाया जाएगा जिससे चिकित्सा के आधारभूत ढांचे को मजबूती मिलेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!