हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

चंडीगढ़ | हरियाणा के सरकारी दफ्तरों, इमारतों और कर्मचारियों के घरों में पहले चरण के तहत प्रीपेड स्मार्ट बिजली मीटर (Bijli Meter) लगाए जाएंगे. दूसरे चरण के तहत आम जनता के घरों में इन मीटरों को लगाया जाएगा. इस बात की जानकारी बुधवार को पंचकूला स्थित BJP कार्यालय में पार्टी की कोर ग्रुप की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में केंद्रीय ऊर्जा और शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दी.

Bijli Prepaid Meter

बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

उन्होंने कहा कि योजना के पहले चरण के तहत सरकारी इमारत और कर्मचारियों के आवासों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे. इसके बाद, आम जनता के लिए ये सुविधा शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि नए स्मार्ट प्रीपेड मीटरों के लग जाने के बाद देश भर में एलएन्डटी लॉस कम किया जा सकेगा, इससे बिजली विभाग को सीधे तौर पर फायदा होगा. इसके अलावा, जो राज्य अपने स्तर पर प्रीपेड मीटरों का इस्तेमाल करना चाहेंगे. उन्हें अलग से छूट दी जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

प्रीपेड मीटरों का हो चुका है विरोध

पिछले काफी समय से हरियाणा में प्रीपेड बिजली मीटर लगाए जाने की कवायद चल रही थी, लेकिन इस योजना का हर स्तर पर विरोध देखने को मिला. अब सरकार की मंशा है कि सरकारी दफ्तरों व इमारतों में इन प्रीपेड मीटरों को लगाया जाए, ताकि आम जनता को भी इनके फायदे के बारे में पता लग सके.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर पहले भी बता चुके हैं कि सरकारी बिल्डिंग्स में इन मीटरों के लग जाने के बाद जब लोगों को इनके फायदे के बारे में पता चलेगा, तो वह खुद भी इन मीटरों को लगवाने के लिए आगे आएँगे. इसी क्रम में अब बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सरकारी दफ्तरों, इमारतों और आवासों में प्रीपेड मीटर लगाए जाने की घोषणा की है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit