नई दिल्ली | जल्द ही चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होने वाली है. इस दौरान कई भक्त माता वैष्णो देवी के दर्शन करने भी जाना चाहते होंगे, लेकिन छुट्टी ना मिल पाने की वजह से उनका यह प्लान अधूरा ही रह जाता है. अगर आप भी दिल्ली- एनसीआर में रहते हैं और आसपास कहीं माता के दर्शन करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है.
आज की इस खबर में हम आपको हरियाणा के कुछ खास मंदिरों के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जहां आप माता रानी के दर्शन कर सकते हैं और इन मंदिरों का इतिहास भी काफी पुराना है.
फेमस मंदिर
माना जाता है कि माता के इन चमत्कारी मंदिरों में जो भी दर्शन करता है, माता रानी उसकी सभी मुरादे पूरी कर देती है. हर साल लाखों की संख्या में भक्त यहां मां का आशीर्वाद लेने के लिए आते हैं.
हरियाणा के फेमस मंदिरों की लिस्ट में सबसे पहला नाम मनसा देवी मंदिर का आता है. यह काफी खास मंदिर है, जो हरियाणा के पंचकूला में स्थित है. कहा जाता है कि इसी मंदिर में माता का मस्तिष्क गिरा था. हर दिन लोगों की भारी भीड़ दर्शन के लिए इस मंदिर में आती है और यहां पर मेला भी लगता है. हरियाणा राज्य के पंचकूला जिले के गांव बिलासपुर में स्थित यह मंदिर ऐतिहासिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है. पंचकूला रेलवे स्टेशन से यहां काफी आसानी से पहुंच सकते हैं मंदिर से स्टेशन के बीच की दूरी 5 किलोमीटर है.
हरियाणा के पंचकूला में स्थित भीमा देवी मंदिर को आठवीं शताब्दी का पौराणिक मंदिर माना जाता है. यहां खुदाई के दौरान 10 मूर्तियां भी मिली थी. इस मंदिर का कनेक्शन महाभारत काल से माना जाता है, यह मंदिर खजुराहो और भुवनेश्वर मंदिरों में रखी गई मूर्तियों की तरह ही दिखाई देता है. भीमा देवी मंदिर को उत्तर भारत के खजुराहो के नाम से भी जाना जाता है. नवरात्रों में हर बार यहां पर लाखों की संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं.
पानीपत में भी आपको एक फेमस मंदिर मिल जाएगा, यह मंदिर ऐतिहासिक दृष्टि से काफी खास है. इसका इतिहास ढाई सौ साल पुराना माना जाता है, आप यहां पर अपने पूरे परिवार के साथ आकर माता के दर्शन कर सकते हैं. इस मंदिर के बाहर आपको ऐसा लगेगा जैसे मेला लगा हुआ है. रंग- बिरंगी सुंदर चीजों से सजी दुकान इस मंदिर की तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित करती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!