चंडीगढ़ | हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhansabha Chunav) के लिए सूबे में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पहली लिस्ट में 67 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. बीजेपी द्वारा जारी की गई इस लिस्ट में कई बड़े नेता अपनी औलाद को टिकट दिलवाने में कामयाब रहे. इसके अलावा, दूसरे दलों को छोड़कर आए नेता भी टिकट पाने में कामयाब रहे. साथ ही, कई सीटों पर नए चेहरों को मौका दिया गया है.
3 मंत्रियों की छुट्टी
बीजेपी द्वारा जारी की गई पहली लिस्ट में 3 मंत्रियों और 9 विधायकों की टिकट पर कैंची चलाई गई है. रानियां से निर्दलीय चुनाव जीतकर प्रदेश सरकार में बिजली मंत्री बने रणजीत चौटाला की टिकट काट दी गई है. सूबे की नायब सैनी सरकार में खेल मंत्री संजय सिंह की सोहना से और बवानीखेड़ा से मंत्री बिशबंर बाल्मिकी की टिकट पर कैंची चली है. वहीं, यौन शौषण के आरोप झेल रहे पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह को भी बीजेपी ने पिहोवा से टिकट नहीं दिया है. वहीं, जिन मौजूदा विधायकों की टिकट काटी गई है, उनमें पलवल से विधायक दीपक मंगला, फरीदाबाद से नरेंद्र गुप्ता और गुरुग्राम से सुधीर सिंगला शामिल हैं.
दल- बदलू नेताओं को तवज्जो
BJP ने पहली लिस्ट में दलबदल करने वाले नेताओं को खासी तवज्जो दी है. टोहाना से JJP की टिकट पर विधायक रहे देवेन्द्र बबली को BJP ने प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा, अनूप धानक को उकलाना रिजर्व सीट से, संजय कबलाना को बेरी से, पवन कुमार को खरखौदा और रामकुमार गौतम को सफीदों से प्रत्याशी घोषित किया गया है. इन्होंने हाल ही में जींद रैली में बीजेपी ज्वाइन की थी.
सोनीपत से कांग्रेस के मेयर निखिल मदान, जिन्होंने पिछले दिनों बीजेपी ज्वाइन की थी, उन्हें सोनीपत से बीजेपी ने उम्मीदवार घोषित किया है. इनेलो छोड़ कर आए श्याम सिंह राणा को रादौर से, जेल सुपरिटेंडेंट पद से इस्तीफा देने वाले सुनील सांगवान को चरखी दादरी से और अंबाला की मेयर शक्ति रानी को कालका से टिकट दी गई है.
अपनों को टिकट दिलाने में कामयाब रहे दिग्गज नेता
परिवारवाद को लेकर अक्सर दूसरी पार्टियों पर निशाना साधने वाली बीजेपी ने भी अपनी पहली लिस्ट में परिवारवाद को तवज्जो दी है. तोशाम सीट से किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी, आदमपुर से कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई, केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव को अटेली से सतपाल सांगवान के बेटे सुनील सांगवान दादरी से और करतार भड़ाना के बेटे मनमोहन भड़ाना को समालखा से प्रत्याशी बनाया गया है.
राज्यसभा सांसद के साथ पूर्व सांसद भी चुनावी रण मे
बीजेपी ने राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार को इसराना रिजर्व सीट से प्रत्याशी बनाकर सभी को हैरानी में डाल दिया है. वहीं, दो पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल को रतिया और अरविंद शर्मा को गोहाना से उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा, पहली लिस्ट में 8 महिलाओं को भी टिकट दी गई है. वहीं, भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान रहें दीपक निवास हुड्डा को महम विधानसभा के चुनावी रण में उतारा गया है.
2019 में हारे नेताओं को भी मौका
बीजेपी ने पहली लिस्ट में 2019 के चुनावी रण में हारने वाले नेताओं को फिर से टिकट दी है. इनमें कई पूर्व मंत्री शामिल हैं. पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु नारनौंद से, पूर्व कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ बादली से और पूर्व लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह को बादशाहपुर से उम्मीदवार घोषित किया गया है. वहीं, विपुल गोयल जिनका 2019 में टिकट कट गया था, लेकिन पार्टी ने इस बार उन्हें फरीदाबाद से प्रत्याशी बनाया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!