चंडीगढ़ से अयोध्या के लिए चलेगी स्पेशल टूरिज्म ट्रेन, यहां देखें किराया और स्टॉपेज समेत पूरी जानकारी

चंडीगढ़ | भारतीय रेलवे ने देश के कई प्रमुख शहरों से अयोध्या धाम के लिए स्पेशल ट्रेनें संचालित की है. इसी कड़ी में अब इंडियन रेलवे (Indian Railways) कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने चंडीगढ़ से अयोध्या धाम यात्रा के लिए भारत गौरव स्पेशल टूरिज्म ट्रेन के संचालन का फैसला लिया है. इस ट्रेन में सभी थर्ड एसी कोच होंगे, जिसमें 2 श्रेणियां रखी गई है.

Train Railways

ये होगा किराया

कम्फर्ट कैटेगरी में सफर करने वाले दो व तीन यात्रियों से 22,240 रूपए और 5-11 साल के बच्चे के लिए 20,015 रूपए किराया निर्धारित किया गया है. वहीं, स्टैंडर्ड श्रेणी में दो व तीन यात्रियों से 18,520 और बच्चा शामिल हैं तो 16,670 रूपए किराया देना होगा.

7 रात और 8 दिन का पैकेज

रीजनल मैनेजर सुखविंदर सिंह ने बताया कि पठानकोट, जालंधर, लुधियाना, वाया चंडीगढ़ होते हुए स्पेशल टूरिज्म ट्रेन का संचालन 5 जुलाई से शुरू होगा. इसमें 7 रात और 8 दिन शामिल हैं. इसमें श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम के साथ ही हरिद्वार, ऋषिकेश, वाराणसी और प्रयागराज जैसे धार्मिक स्थलों की यात्रा भी कराई जाएगी.

उन्होंने बताया कि इस पैकेज के लिए IRCTC ने बुकिंग शुरू कर दी है. इसमें श्रद्धालुओं को सुबह, दोपहर और शाम के खाने की निःशुल्क सुविधा मिलेगी. यह ट्रेन 5 जुलाई की सुबह पठानकोट, जालंधर सिटी, लुधियाना, चंडीगढ़, अंबाला कैंट, कुरूक्षेत्र, पानीपत, सोनीपत और दिल्ली के बाद हरिद्वार होते हुए अयोध्या धाम पहुंचेगी.

ट्रेन में मिलेगी ये सुविधाएं

  • यात्रा के बाद एल.टी.ए. सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा. IRCTC की वेबसाइट और एजेंट्स से बुकिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी.
  • IRCTC के सैक्टर-34 स्थित हैड ऑफिस में भी बुकिंग की सुविधा मिलेगी.
  • कई छोटे स्टेशनों से चढ़ने और उतरने की सुविधा.
  • यात्रा के दौरान ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा उपलब्ध रहेगी.
  • सफर के दौरान यात्रियों के लिए ठहरने की व्यवस्था की जाएगी.
  • कम्फर्ट श्रेणी में AC और स्टैंडर्ड श्रेणी में नॉन एसी रूम.
  • भारत दर्शन ट्रेन में थर्ड AC का कन्फर्म टिकट.
  • हर कोच में सिक्योरिटी गार्ड नियुक्त किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!