खुशखबरी: अमरनाथ यात्रा के लिए संचालित होगी स्पेशल ट्रेन, हरियाणा में इन स्टेशनों पर करेगी ठहराव

चंडीगढ़ | हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अमरनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए जबलपुर से वाया दिल्ली, रोहतक, जींद, कटरा तक अमरनाथ यात्रा स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है. यह विशेष ट्रेन 15 जुलाई से 6 अगस्त तक चलेगी. इस समयावधि के दौरान कुल 8 फेरे लगाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

Train Railways

ये रहेगा शेड्यूल

ट्रेन नंबर 01707, जबलपुर से 15 जुलाई से प्रत्येक सोमवार से पांच अगस्त तक और ट्रेन नंबर 01708, श्री माता वैष्णो देवी कटरा से प्रत्येक मंगलवार 16 जुलाई से छह अगस्त तक आठ फेरे लगाएगी.

इन स्टेशनों पर ठहराव

यह विशेष ट्रेन जबलपुर से सुबह 6 बजे रवाना होकर कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, मुरैना, आगरा छावनी, मथुरा जंक्शन, फरीदाबाद, शकूरबस्ती, रोहतक, जींद होते हुए जाखल जंक्शन पर पहुंचेगी.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

यहां से लुधियाना जंक्शन, जालंधर छावनी, पठानकोट कैंट, जम्मूतवी और शहीद कप्तान तुषार महाजन स्टेशन होते हुए 1583 किलोमीटर का सफर तय कर अगले दिन दोपहर सवा 12 बजे कटरा पहुंचेगी.

इसी तरह वापसी दिशा में यह विशेष ट्रेन 16 जुलाई से 6 अगस्त तक प्रत्येक मंगलवार को शाम 6.10 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 11.25 बजे जबलपुर पहुंचेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit