त्योहारी सीजन पर पंजाब से UP- बिहार के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें रेलवे का पूरा शेड्यूल

चंडीगढ़ | त्योहारी सीजन पर यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़भाड़ से निजात दिलाने के लिए भारतीय रेलवे ने अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन का फैसला लिया है. इसी कड़ी में फिरोजपुर डिवीजन ने फिरोजपुर व जम्मूतवी के बाद अब चंडीगढ़ व बठिंडा से भी दो ट्रेनों के संचालन का शेड्यूल जारी कर दिया है. यात्री अपनी सुविधानुसार इनमें टिकट बुकिंग करवा सकते हैं.

Railway

चंडीगढ़- गोरखपुर के बीच ट्रेनें

ट्रेन नंबर 04518 चंडीगढ़ से प्रत्येक गुरुवार को रात सवा 11 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 06:20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. इस ट्रेन का संचालन 2 नवंबर से 30 नवंबर तक रहेगा. इसी तरह ट्रेन नंबर 04517 गोरखपुर से प्रत्येक शुक्रवार को रात 10:05 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 02:10 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी. यह ट्रेन 3 नवंबर से 1 दिसंबर तक चलेगी. इन ट्रेनों के दोनों स्टेशनों के बीच कुल 10 फेरे होंगे और बीच रास्ते अंबाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा और बस्ती स्टेशन पर ठहराव होगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

इन नंबरों से बुक करें फेस्टिवल ट्रेन

  • 04518 चंडीगढ़- गोरखपुर
  • 04517 गोरखपुर- चंडीगढ़
  • 04530 बठिंडा- वाराणसी
  • 04529 वाराणसी- बठिंडा
  • 04646 जम्मूतवी- बरौनी
  • 04645 बरौनी- जम्मूतवी
  • 04678 फिरोजपुर कैंट- पटना
  • 04677 पटना- फिरोजपुर कैंट

बठिंडा- वाराणसी के बीच ट्रेनें

ट्रेन नंबर 04530 बठिंडा से प्रत्येक रविवार और बुधवार को रात 8.55 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 5.30 बजे वाराणसी पहुंचेगी. यह ट्रेन 5 नवंबर से 29 नवंबर तक दौड़ेगी. इसी तरह ट्रेन नंबर 04529 वाराणसी से प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को रात 8.40 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 7.10 बजे बठिंडा पहुंचेगी. यह ट्रेन 30 नवंबर तक चलेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

ये ट्रेनें दोनों स्टेशनों के बीच कुल 16 फेरे लगाएगी. इन ट्रेनों का बीच रास्ते रामपुरा फूल, बरनाला, धूरी, राजपुरा, अंबाला छावनी, यमुनानगर, जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और प्रतापगढ़ स्टेशनों पर ठहराव रहेगा.

पटना से फिरोजपुर

ट्रेन नंबर 04678 पटना-फिरोजपुर कैंट आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल (12 ट्रिप) 04678 प्रत्येक बुधवार को फिरोजपुर कैंट से दोपहर 1:25 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 5 बजे पटना पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन नंबर 04677 पटना से शाम 6:45 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 10:40 बजे फिरोजपुर कैंट पहुंचेगी.

रास्ते में इन ट्रेनों का ठहराव कोटकपुरा, बठिंडा, रामपुर फूल, धूरी, पटियाला, राजपुरा, अंबाला कैंट, यमुनानगर, जगाधरी, सहारनपुर, मोरादाबाद, बरेली, लखनऊ, प्रतापगढ़, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और बक्सर स्टेशन पर दोनों दिशाओं में रहेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

जम्मूतवी- बरौनी

ट्रेन नंबर 04646 जम्मूतवी- बरौनी रिजर्व फेस्टिवल स्पेशल 19 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को जम्मूतवी से सुबह 5:45 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12:10 बजे बरौनी पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन नंबर 04645 बरौनी से शाम 05:05 बजे रवाना होकर अगली रात 10.30 बजे जम्मू तवी पहुंचेंगी.

रास्ते में यह विशेष ट्रेन पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला छावनी, सहारनपुर, लक्सर, मोरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, छपरा, छपरा ग्रामीण, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी और बछवाड़ा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव करेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit