चंडीगढ़। हरियाणा के जींद जिले के एक गांव का साधारण लड़का कड़ी मेहनत व लगन के दम पर आज दो राज्यों पंजाब -हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में एसएसपी की पोस्ट पर कार्यरत हैं. पंजाब कैडर के इस सुपरकाप ने अपने 12 साल के पुलिस कैरियर में कई गैंगस्टर को ठिकाने लगा अपनी अलग पहचान बनाई है. सुपर काप आईपीएस अधिकारी कुलदीप सिंह चहल के लिए सरकारी स्कूल में पढ़कर आईपीएस बनने तक का सफर इतना आसान नहीं रहा, लेकिन आज भी यह अफसर जमीन से जुड़े हुए हैं.
शुक्रवार को एसएसपी कुलदीप चहल ने अपने फेसबुक पेज पर एक ऐसी पोस्ट डाली जो देखते ही देखते वायरल हो गई. उन्होंने फेसबुक पर जो फोटो पोस्ट की थी, उसमें वो गांव में अपनी भैंस का दूध निकाल रहे हैं. सोशल मीडिया पर कुछ ही घंटों में इस फोटो को हजारों लोगों ने लाइक और शेयर किया.यह केवल एक फोटो ही नहीं बल्कि उन लोगों खासतौर पर युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है जो कि गांव को छोड़कर अब शहर में रह रहे हैं.
फेसबुक पर कुछ यूं लिखा
यह मायने नहीं रखता जिंदगी आपको कहां (मुकाम) तक ले जाती है
ये मत भुलो शुरुआत (अतीत)कहां से हुई थी….
एसएसपी कुलदीप ने इस पोस्ट के माध्यम से अपनी जिंदगी के शुरुआती दिनों को याद किया है. जानकार बताते हैं कि कुलदीप चहल जींद के एक छोटे से गांव से संबंध रखते हैं. पिता खेती करते थे, परिवार की आर्थिक स्थिति भी इतनी अच्छी नहीं थी. कालेज तक की पढ़ाई के दौरान कुलदीप अपने पिता के साथ खेतों में हाथ बंटाते थे और घर में भैंस और दूसरे जानवरों का खुद ख्याल रखते थे.
चंडीगढ़ पुलिस में दरोगा से बने आइपीएस अफसर
कुलदीप ने कालेज की पढ़ाई के बाद कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री हासिल की. कुलदीप चहल ने यूजीसी जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा पास की और उसके बाद खुद की मेहनत के बल पर चंडीगढ़ पुलिस ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती हुए. चंडीगढ़ के मनीमाजरा थाने में एएसआई रहते हुए सिविल सर्विसेज की तैयारी की और 2009 में सिविल सर्विसेज में आइपीएस चुनें गए.
पंजाब के धाकड़ अफसरों में होती है कुलदीप की गिनती
सिविल सर्विसेज की ट्रेनिंग के बाद आइपीएस कुलदीप चहल को पंजाब कैडर अलाट हुआ. पंजाब के कई बड़े गैंगस्टर को ठिकाने लगाने में कुलदीप चहल ने अहम भूमिका निभाई. पंजाब पुलिस में कम समय में ही कुलदीप चहल सुपर काप बन गए थे. कुलदीप पंजाब के जिस भी जिले में गए, वहां से गैंगस्टर का सफाया कर डाला. 2020 में चंडीगढ़ में एसएसपी की पोस्टिंग से पहले चहल मोहाली में एसएसपी के पद पर रहे हैं. पंजाब सरकार के सबसे भरोसेमंद एवं काबिलियत अफसरों में इनकी गिनती होती है.
पाज़िटिव सोच है ज़रुरी
कुलदीप सिंह चहल का कहना है कि जिंदगी में लक्ष्य और सोच पाज़िटिव हो तो कोई मंजिल दूर नहीं है. इंसान को हमेशा यह याद रखना चाहिए कि उसका अतीत क्या रहा है. यह उसे हमेशा सच्चाई से रूबरू कराने में मदद करता है. काम के प्रति दृढ़ इच्छाशक्ति ही आपकी मंजिल तय करती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!