चंडीगढ़ | हरियाणा में ग्रुप डी के पदों को भरने के लिए ग्रुप डी CET परीक्षा का आयोजन किया गया है. यह परीक्षा 21 और 22 अक्टूबर को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में 8.51 लाख उम्मीदवार शामिल हुए. HSSC की तरफ से परीक्षा की आंसर की भी जारी की जा चुकी है. ऐसे में अब सभी उम्मीदवारों को परीक्षा के परिणाम का इंतजार है. आपको बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत ग्रुप डी के लगभग 13,536 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी.
पदों के तीन से चार गुना उम्मीदवारों की होगी डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन
ग्रुप डी के पदों के लिए अन्य कोई दूसरी चरण की परीक्षा नहीं होगी. उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट CET स्कोर और सामाजिक आर्थिक मानदंड के आधार पर मिले अंकों से तैयार की जाएगी. परीक्षा कुल 95 अंकों की थी तथा सामाजिक आर्थिक मानदंड के लिए उम्मीदवारों को 5 अंक दिए जाएंगे. इस प्रकार उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट 100 अंकों में से तैयार होगी. ऐसे में लगभग 40 हजार उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आमंत्रित किया जाएगा.
1.05 लाख उम्मीदवारों के अंक कटे
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने जानकारी दी कि जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए उनमें से 7.21 लाख उम्मीदवारों ने घर में सरकारी नौकरी न होने का दावा किया है. फिलहाल, इनकी वेरिफिकेशन पूरी कर ली गई है और 1.05 लाख उम्मीदवारों का सामाजिक आर्थिक मानदंड का दावा निरस्त कर दिया गया है यानी कि इन उम्मीदवारों के अंक काट लिए गए हैं.
15 दिसंबर तक जारी होगा रिजल्ट
अध्यक्ष ने बताया कि 15 दिसंबर तक ग्रुप डी सीईटी परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया जाएगा. अध्यक्ष ने बताया कि सामाजिक आर्थिक मानदंड के अंकों की जानकारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को भेजी जा चुकी है. सीईटी स्कोर में सामाजिक आर्थिक मानदंड के अंक जोड़ने के बाद ही स्कोर जारी किया जाएगा. रिजल्ट आने के बाद उम्मीदवारों से उनकी पोस्ट प्रेफरेंस पूछी जाएगी. इसके लिए उम्मीदवारों को एक हफ्ते का वक्त दिया जाएगा. यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी. इस पूरी प्रक्रिया के बाद ही आयोग मेरिट आधार पर सरकार के पास पदों के लिए सिफारिश भेजेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!