चंडीगढ़ | लोकसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है और हरियाणा की राजनीति में इन दिनों इतनी ज्यादा उथल- पुथल मची हुई है कि सूबे की जनता को कुछ समझ ही नहीं आ रहा है. बता दें कि दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) के विधायकों की कांग्रेस पार्टी में एंट्री की खबर से तुफान खड़ा हो गया है.
सम्पर्क में 2 विधायक
कांग्रेस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, JJP के 2 विधायक उनके संपर्क में हैं और इन विधायकों को लोकसभा टिकट देने को लेकर हरियाणा कांग्रेस में भूचाल मचा हुआ है. किसी समय ये विधायक कांग्रेस पार्टी में ही हुआ करते थे, तो ऐसे में उनकी घर वापसी करवाकर कांग्रेस सियासी तौर पर सुर्खियां बटोरना चाहती है.
इसी वजह से फंसा है पेंच
इसी वजह से हरियाणा में कांग्रेस के लिए लोकसभा चुनावों को लेकर प्रत्याशी घोषित करने में पेंच फंसा हुआ है. रोहतक, सोनीपत और फरीदाबाद लोकसभा सीटों पर तो सहमति बन चुकी है. हरियाणा कांग्रेस के बड़े चेहरे लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं, तो ऐसे में वो अपने समर्थकों को टिकट दिलाने की जुगत में लगे हुए हैं. इसीलिए दूसरी पार्टियों में गए कुछ बड़े चेहरों की कांग्रेस पार्टी में वापसी करवाना चाहते हैं. हालांकि, इन चेहरों की एंट्री को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा विरोध जता रहे हैं, जबकि SRK ग्रुप इनके पक्ष में नजर आ रहा है.
सोनीपत से चौंकाने की तैयारी में कांग्रेस
सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उत्तराखंड के एक डेरा प्रमुख को चुनावी रण में उतार सकती है. वह मूलरूप से जींद के रहने वाले हैं. पार्टी सूत्रों के अनुसार, 9 अप्रैल को दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई है और 10 अप्रैल को हरियाणा में लोकसभा प्रत्याशियों की लिस्ट जारी हो सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!