अब मिड-डे-मील में अपनी पसंद का खाना खाएंगे स्कूली बच्चे, हरियाणा शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला

चंडीगढ़ | हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि शिक्षा विभाग मिड-डे-मील योजना का मूल्यांकन करने जा रहा है. इस योजना के तहत, छात्रों को जो भोजन मिल गया है, वह कितना स्वादिष्ट हैं और उसमें थोड़ी गई रेसिपी को लेकर भी मंथन होगा. इसमें कुछ नई रेसिपी जोड़ने पर भी विचार हो सकता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

mid day meel news

इस संबंध में मौलिक शिक्षा निदेशक ने प्रदेश के सभी शिक्षा अधिकारियों की एक बैठक बुलाई है ताकि मिड-डे-मील योजना की समीक्षा की जा सकें. आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में करीब 15 लाख स्कूली बच्चे इस योजना का लाभ उठा रहे हैं.

छात्र खुद लेंगे निर्णय

सरकारी स्कूलों में परोसे जाने वाले मिड-डे-मील की रोजाना रेसिपी क्या होगी, इसका निर्णय खुद छात्र ले सकेंगे. इसके लिए शिक्षा विभाग ने योजना तैयार की है. इसे मंजूरी के लिए सरकार के पास भेजा जाएगा. अब तक प्रत्येक दिन की रेसिपी का पहले से ही चार्ट बना हुआ है और उसके अनुसार ही स्कूली छात्रों को भोजन परोसा जाता है.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

बता दें कि अब अधिकांश छात्र जिस खाने की मांग करेंगे वही खाना उनके लिए बनाया जाएगा. हालांकि, रेसिपी वही रहेगी लेकिन जिस दिन वो जैसा चाहे, वैसा भोजन खा सकेंगे. शिक्षा विभाग का कहना है कि मिड-डे- मील योजना में स्कूली बच्चों की रूचि बढ़े, इसके लिए समय के हिसाब से इसमें बदलाव बेहद जरूरी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit