UPSC और SCS परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी, यहां पर मिल रही फ्री कोचिंग की सुविधा

चंडीगढ़ | सिविल सर्विस परीक्षाओं की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. जी हां, जो भी स्टूडेंट्स UPSC और SCS की परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते तो चंडीगढ़ में उनके लिए मुफ्त कोचिंग की सेवा शुरू की गई है. यहां आकर पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को किसी भी तरह की फीस का भुगतान नहीं करना होगा.

Exam Jobs

6 महीने का निःशुल्क कोर्स

बता दें कि चंडीगढ़ के सेक्टर- 25 में एक ऐसा कोचिंग सेंटर खोला गया है, जहां स्टूडेंट्स को सिविल सर्विस परीक्षा की कोचिंग बिल्कुल निशुल्क दी जाएगी. सेंटर के प्रबंधकों ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने स्टूडेंटस के लिए 6 महीने का बिल्कुल निशुल्क कोर्स शुरू किया है. यहां पर पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली से सैकड़ों स्टूडेंट्स फ्री कोचिंग सुविधा का लाभ उठा रहे हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

कोचिंग सेंटर प्रबंधन ने बताया कि बहुत से स्टूडेंट्स सिविल सर्विस परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं लेकिन घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के चलते वो इससे वंचित रह जाते हैं क्योंकि इन कोर्स की फीस 2 लाख से लेकर 5 लाख रूपए तक होती है. ऐसे में फ्री कोचिंग सुविधा शुरू करने के पीछे हमारा मकसद यही है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चे इसका फायदा उठाकर अपना भविष्य उज्जवल करें.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

उन्होंने बताया कि यहां पर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है और इस सुविधा का लाभ कोई भी उठा सकता है. उसे कोचिंग के लिए किसी तरह का भुगतान नहीं करना पड़ेगा. स्टूडेंट्स चाहें ऑफलाइन कक्षा में बैठे या फिर ऑनलाइन पढ़ें, उसे किसी तरह का हिडन चार्ज नहीं देना होगा.

बच्चों को होगा ये फायदा

सेंटर प्रबंधक ने बताया कि अक्सर स्टूडेंट्स सिविल सर्विस परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग लेना शुरू कर देते हैं लेकिन किन्हीं कारणों से बहुत से छात्र इसे पूरा नहीं कर पाते हैं जिससे उनके पैसों की बर्बादी भी होती है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने 6 महीने की नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा शुरू की है क्योंकि 6 महीने में स्टूडेंट्स काफी हद तक इसके बारे में समझ जाते है कि वह इसमें आगे पढ़ सकते है या नहीं. इस बात को आसानी से जानकर वो दूसरी स्ट्रीम का चुनाव कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit