चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार (Haryana Govt) के प्रति छात्र सुविधाएं प्रदान करने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं शुरू की जाती हैं. इसी कड़ी में हरियाणा सरकार ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को तोहफा दिया है. अब 1 किलोमीटर के दायरे से बाहर रहने वाले छात्रों को जल्द ही घर से आने- जाने के लिए मुफ्त परिवहन की सुविधा मिलेगी.
यह व्यवस्था वहां लागू करने पर विचार किया जा रहा है, जहां विद्यार्थियों की संख्या 20 से अधिक होगी. हरियाणा सरकार इन रूटों पर रोडवेज बसें चलाएगी. सरकार के पायलट प्रोजेक्ट के तहत स्कूल शिक्षा विभाग जल्द ही स्कूल प्रबंधन समिति के माध्यम से शहर के एक ब्लॉक के लिए प्रोजेक्ट फंड जारी करेगा.
इन विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ
आपको बता दें कि छात्र परिवहन सुरक्षा योजना का लाभ उन छात्रों को मिलेगा जो घर से एक किलोमीटर की दूरी तय करके स्कूल आते हैं. विभाग की ओर से इस योजना को जिले में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू करने की तैयारी कर ली गयी है. स्कूल ने विद्यार्थियों की सूची तैयार कर शिक्षा विभाग को भेज दी है. इस सूची की समीक्षा शिक्षा विभाग द्वारा की जायेगी. इसके बाद, क्लस्टर के माध्यम से छात्रों की पहचान, उनके रूट और पूरे स्कूलों के छात्रों की जानकारी देनी होगी.
इन वाहनों की ली जाएगी मदद
जब तक हरियाणा में रोडवेज बसों की सुविधा नहीं मिल जाती, तब तक छोटी बसों की व्यवस्था की जाएगी. इस व्यवस्था के लिए ऐसे मार्गों पर विचार किया जाएगा, जहां छात्रों की संख्या 1 से 20 होगी. इसमें कार, वैन, ई- रिक्शा, सूमो, जीप, मैक्सी कैब, छोटा हाथी और टेंपो शामिल हैं. सरकारी स्कूलों में पढ़ने के लिए कक्षा 8 से 12 तक के छात्र गांव से आते हैं. कुछ छात्र पैदल स्कूल आते हैं तो कुछ छात्र साइकिल की मदद से स्कूल आते हैं. इस व्यवस्था के लागू होने से विद्यार्थियों को काफी राहत मिलेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!