हरियाणा में 28 जनवरी को होगी वेटरनरी सर्जन भर्ती की विषय ज्ञान परीक्षा, यें रहेगा शेड्यूल

चंडीगढ़ | हरियाणा में 383 पदों की विवादित वेटरनरी सर्जन भर्ती के लिए हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने सबजेक्ट नालेज टेस्ट (विषय ज्ञान परीक्षा) के लिए तारीख का ऐलान कर दिया है. आपको बता दें कि यह परीक्षा 28 जनवरी 2024 को होगी. इसके साथ ही, आयोग ने भर्ती के लिए सिलेबस और नियम भी जारी कर दिए है. परीक्षा में जिन अभ्यर्थियों के  35 फीसदी से कम अंक आएंगे उन्हें इंटरव्यू के लिए आमंत्रित नहीं किया जाएगा. HPSC ने इस बारे में ऑफिशल नोटिस भी जारी किया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

EXAM CENTER

17 नवंबर को रद्द की गई थी परीक्षा

जैसा कि आप सभी जानते हैं हरियाणा लोक सेवा आयोग की तरफ से 17 नवंबर को परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. इन पदों के लिए दिसंबर 2022 में विज्ञापन जारी किया गया था तथा इस साल 15 जनवरी को परीक्षा आयोजित की गई थी. 23 जनवरी को परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी की गई. इसकी लिखित परीक्षा में 100 प्रश्नों में से 24 प्रश्न ऐसे थे, जो महाराष्ट्र में साल 2017 में आयोजित परीक्षा के प्रश्नपत्र से कॉपी किए गए थे. इसी प्रकार, परीक्षा की उत्तर कुंजी में 26 प्रश्नों के उत्तर गलत थे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

इस मामले में कई अभ्यर्थियों ने भर्ती घोटाले के सबूतों के साथ पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. परीक्षा से पहले ही पेपर लीक होने के सबूत के रूप में कुछ ऑडियो क्लिप व व्हाट्सएप चैट भी हाईकोर्ट में पेश किए गए थे. विधानसभा में भी यह मामला उठाया गया था. ऐसे में फिर आयोग ने इस परीक्षा को रद्द कर दिया था.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

दो गुना अभ्यर्थियों का होगा इंटरव्यू

अब इस परीक्षा का आयोजन फिर से किया जाएगा. नोटिस के अनुसार सबजेक्ट नालेज टेस्ट की परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी. इस परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा जिसमें सबजेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे. लिखित परीक्षा में 35 फीसदी अंक लेने वाले 2 गुणा अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इसी प्रकार, लिखित परीक्षा के 87.5 प्रतिशत और इंटरव्यू के 12.5 प्रतिशत अंकों के आधार पर फाइनल सिलेक्शन लिस्ट बनाई जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit