हरियाणा में पशुपालन व्यवसाय शुरू करने के लिए मिलेगी लाखों रुपए की सब्सिडी, ऐसे उठाए लाभ

चंडीगढ़ | हरियाणा एक पशुधन प्रमुख राज्य है. दूध उत्पादन से लेकर उन्नत नस्ल के पशुओं के मामले में हरियाणा का कोई जोड़ नहीं है. इसकी सबसे बड़ी वजह है कि सरकार पशुपालन से जुड़े व्यवसायों के लिए बड़े स्तर पर सब्सिडी देती है. व्यवसाय के हिसाब से ये सब्डिडी 50 लाख और एक करोड़ रुपये तक है. इसके अलावा, छोटे स्तर पर काम करने के लिए बहुत कम ब्याज दर पर ऋण भी मिलता है.

Cow and Buffalo

सूबे के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि खेती के अतिरिक्त आमदनी करने के उद्देश्य से सरकार किसान, गरीब, आमजन की आय और रोजगार बढ़ाने के उद्देश्य से कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. इन्हीं योजनाओं में से एक किसान क्रेडिट कार्ड है. जिसके तहत, पशुपालन व्यवसाय शुरू करने के लिए 3 लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

पशुपालन पर सब्सिडी

जेपी दलाल ने बताया कि छोटे किसानों को खेती के अलावा भी अतिरिक्त आमदनी हो सकें, इस दिशा में पशुपालन व्यवसाय पर सरकार सब्सिडी दे रही है. पशुपालन विभाग द्वारा बड़े पशु पालन प्रोजेक्ट पर 50 लाख रुपए तक की सब्सिडी दे रही है. वहीं, 100 भेड़ बकरी पालन करने का व्यवसाय करने वाले को 10 लाख रुपए तक की सब्सिडी मिलती है.

इसी प्रकार 500 भेड़ बकरियां पालने पर 50 लाख रुपए तक की सब्सिडी दी जा रही है. इसके अलावा, बड़े स्तर पर गाय- भैंस पालन की डेयरी स्थापित करने और उनके लिए चारा प्रबंधन योजना शुरू करने पर करोड़ों रुपए सब्सिडी मिलेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

पशु किसान क्रेडिट कार्ड पर ब्याज दर

पशुपालन व्यवसाय शुरू करने के लिए पहले किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना होगा. इस योजना के तहत सरकार 6 किस्तों में लोन जारी करती है. लोन की इस राशि का एक साल के भीतर भुगतान करना पड़ता है. आमतौर पर बैंक 7% ब्याज दर पर लोन देते हैं लेकिन पशु किसान क्रेडिट कार्ड पर किसानों को मात्र 4% की दर से ब्याज का भुगतान करना होगा. समय पर लोन किस्त का भुगतान करने पर ब्याज पर 3% की छूट दी जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा का किसान ठेके पर जमीन लेकर हुआ मालामाल, सब्जियों की खेती से कमा रहा सालाना 10 लाख रुपए

ऐसे बनवाएं पशु किसान क्रेडिट कार्ड

  • पशु किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ उठाने के लिए हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए.
  • क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए पशुओं का हेल्थ सर्टिफिकेट होना चाहिए.
  • ये लोन उन्हीं पशुओं पर मिलेगा जिनका किसान ने बीमा करवाया है.
  • आवेदक को पैन और आधार कार्ड की कॉपी आवेदन फार्म के साथ लगानी होगी.
  • पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए किसान को अपने नजदीकी बैंक में जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit