चंडीगढ़ | हरियाणा की भाजपा सरकार द्वारा लोगों के हितों के लिए नई-नई योजनाएं लाई जाती हैं. इसी क्रम में लोगों की सुविधा को देखते हुए हरियाणा सरकार ने किसानों के लिए हाईटेक और मिनी डेयरी योजना शुरू कर दी है. हाईटेक एवं मिनी डेयरी योजना के तहत किसानों को 10 दुधारू पशुओं की डेयरी खोलने के लिए पशु की लागत पर 25 प्रतिशत सब्सिडी सरकार द्वारा दी जाएगी.
किसान हाईटेक डेयरी खोलने का इच्छुक है तो उसे 20 से ज्यादा दुधारू पशु रखने होंगे. इन्हें खरीदने के लिए उन्हें ब्याज में छूट दी मिलेगी. साथ ही, सरकार की इस योजना के अनुसार अनुसूचित जाति के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की योजना के तहत 3 दुधारू पशुओं की डेयरी खोलने पर 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी.
सीएम खट्टर ने किया ट्वीट
सीएम मनोहर लाख खट्टर ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. दूध की खरीद के लिए 3300 सहकारी दुग्ध समितियां और 6 दुग्ध प्रसंस्करण दुग्ध संयंत्र हैं. सरकार की ओर से सहकारी दुग्ध समितियों के दुग्ध उत्पादकों को 5 रूपये प्रति लीटर के हिसाब से एक हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है. राज्य में अब तक 13244 डेयरी स्थापित हो चुकी हैं. इसके साथ ही, पशुपालन की पूंजी आवश्यकता को पूरा करने के लिए पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की गई है. 1 लाख 54,000 पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड बैंकों द्वारा सौंप दिए गए हैं.
योजना से है ये लाभ
बता दें कि हरियाणा में बड़ी संख्या में पशुओं का पालन किया जाता है. जहां खेती किसानों के लिए मुख्य आजीविका है तो वहीं पशुपालन भी किसानों को काफी लाभ देता है. ऐसे में हरियाणा सरकार ये योजना काफी लाभदायक सिद्ध हो रही है. किसान भी इस योजना से काफी खुश हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!