हरियाणा में ऐसी पंचायतों और पुलिसकर्मियों को किया जाएगा पुरस्कृत, सरकार का बड़ा ऐलान

चंडीगढ़ | हरियाणा के CM नायब सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने प्रदेश में नशे की समस्या पर अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि नशा तस्करी में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए, ताकि यह स्पष्ट संदेश जाए कि हरियाणा में नशा किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Home Guard Police

सीएम ने की समीक्षा बैठक

उन्होंने कहा कि अब इस समस्या को ख़त्म करने के लिए जनता को भी सरकार का सहयोग करने की आवश्यकता है. इसके लिए सरकार ने एक पहल शुरू की है, जिसके तहत नशे की तस्करी से संबंधित कोई भी सूचना देने वाले व्यक्ति को सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा. उसकी पहचान भी गुप्त रखी जाएगी.

यह भी पढ़े -  ठंड के लिए अभी हरियाणा वासियों को करना होगा और इंतजार, इस दिन मेहरबान होंगे इंद्रदेव

मुख्यमंत्री नायब सैनी मंगलवार को गृह विभाग सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. बैठक में प्रदेश में नशे की रोकथाम को लेकर स्टेट एक्शन प्लान पर विस्तार से चर्चा की गई है. उन्होंने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ- साथ नशे की गिरफ्त में आ चुके लोगों को उपयुक्त इलाज देकर उन्हें फिर से मुख्यधारा में जोड़ने की दिशा में भी सार्थक कदम बढ़ाए जाएं. इसके लिए नशा मुक्ति केंद्रों में काउंसलिंग डॉक्टर, दवाओं सहित सुविधाओं में बढ़ोतरी की जाए.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ में 2 दिन डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक, यहां देखें कौन सी सड़कें रहेगी बंद और कौन-सी रहेगी चालू

पुलिसकर्मी भी होंगे सम्मानित

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पुलिस प्रशासन व सामाजिक संस्थाओं को मिलकर एक सांझी रणनीति बनाकर नशे की समस्या पर अंकुश लगाना होगा. उन्होंने कहा कि नशे के खात्मे के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस मेडल देकर सम्मानित और प्रोत्साहित किया जाएगा, ताकि अन्य पुलिसकर्मी भी प्रेरणा ले सकें.

पंचायतें भी होगी सम्मानित

नायब सैनी ने कहा कि ग्राम स्तर पर भी लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जाए और सरकार का सहयोग करने के लिए भी प्रेरित किया जाए. मुख्यमंत्री ने आह्वान किया कि पंचायतें अपने गांवों को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लें. नशा मुक्त गांव घोषित करने वाली पंचायतों को सरकार की ओर से प्रोत्साहन भी दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि नशा तस्करी को रोकने के लिए पुलिस, हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो समन्वय बनाते हुए मिलकर कार्य करें, ताकि नशे की समस्या का जड़ से खात्मा किया जा सके.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit