रेपिस्ट बाबा राम रहीम की पैरोल और सॉन्ग वीडियो को लेकर फिर कठघरे में खट्टर सरकार, स्वाति मालीवाल ने साधा निशाना

चंडीगढ़ | रेपिस्ट डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की पैरोल को लेकर लगातार आलोचना झेल रही खट्टर सरकार पर फिर से दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने निशाना साधा है. 40 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर चल रहा बाबा राम रहीम एक वीडियो में म्यूजिक स्टूडियो में बैठा हुआ नजर आ रहा है, जिसको लेकर स्वाति मालीवाल ने खट्टर सरकार से पूछा है कि कही आप बाबा से अगले चुनाव का कैंपेन गाना तो नहीं तैयार करवा रहे हैं. इस वीडियो में राम रहीम अपने चेले को गाने की धुन तैयार करने का प्रशिक्षण दे रहा है.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

ram rahim

बता दें कि डेरा प्रमुख खुद ही गाने लिखता है, खुद की संगीत तैयार करता है और खुद ही गाता है. ये दावा वह कई बार कर चुका है. इन दिनों वह पैरोल पर जेल से बाहर आया है. हाल ही में, उसने मेरे देश की जवानी गीत लांच किया है.

पैरोल नियमों में बदलाव के लिए लिखी थी चिठ्ठी

स्वाति मालीवाल पैरोल और क्षमा नियमों में बदलाव करने की मांग को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिख चुकी है. उन्होंने लिखा था कि बिल्किस बानो के रेपिस्ट की रिहाई और राम रहीम की पैरोल ने देश की हर निर्भया का हौसला चकनाचूर किया है. उन्होंने नियमों में बदलाव करने की मांग के साथ ही बिल्किस बानो के रेपिस्ट और राम रहीम को वापस जेल पहुंचाने की मांग की है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: दिसंबर या जनवरी महीने में आयोजित होगा CET, संशोधन होने के बाद अधिसूचित होगी सीईटी पॉलिसी

रेपिस्ट बाबा के आगे नतमस्तक खट्टर सरकार

डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की पैरोल को लेकर स्वाति मालीवाल लगातार खट्टर सरकार को कठघरे में खड़ा कर रही है. उन्होंने कहा है कि जब मन करता है, बाबा पैरोल हासिल कर लेता है. एक हत्यारे और रेपिस्ट बाबा पर आखिरकार खट्टर सरकार क्यों इतनी मेहरबान है कि जब मन करता है, उसे पैरोल पर रिहा कर दिया जाता है.

हाईकोर्ट ने डेरा प्रमुख को रेप और मर्डर केस में उम्रकैद की सजा सुनाई है. क्यों सरकार ऐसे खतरनाक अपराधी को बार- बार पैरोल पर रिहा कर रही है. पैरोल पर आकर वह गाने गाता है, ऑनलाइन सत्संग करता है और बीजेपी के बड़े नेता वहां रेपिस्ट बाबा के आगे नतमस्तक हो जाते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit