हरियाणा में नई सरकार के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होगा यादगार, मंत्री पद की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं ये नाम

चंडीगढ़ | हरियाणा में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने वाली है. अबकी बार मिले प्रचंड बहुमत से पार्टी काफी उत्साहित नजर आ रही है और शपथ ग्रहण कार्यक्रम को काफी यादगार बनाने की तैयारी में है. मिली जानकारी के अनुसार, आगामी 15 अक्टूबर को पंचकूला में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. शहर के जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में 10 सदस्य कमेटी का गठन कर दिया गया है. इस कमेटी में डिप्टी कमिशनर, एडिशनल डिप्टी कमिशनर, म्यूनिशिपल कॉर्पोरेशन के कमिश्नर, एसडीएम, कई विभागों के एक्जक्यूटिव इंजीनियर, पीआरओ शामिल होंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में किसानों के लिए खुशखबरी, अब गेहूं के बीज पर मिलेगी 1 हजार रूपए की सब्सिडी

Nayab Singh Saini

जाति और क्षेत्रीय समीकरणों पर हो सकता है विचार

बृहस्पतिवार को सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार, नई कैबिनेट में जाति और क्षेत्रीय समीकरणों पर विचार हो सकता है. नायब सिंह सैनी द्वारा चुनावी नतीजों के बाद बुधवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बाकी वरिष्ठ भाजपा नेताओं से मुलाकात की गई थी. इसके बाद, बृहस्पतिवार को केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से भी मुलाकात की थी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा विस चुनावों में गड़बड़ करने वालों की हो रही लिस्ट तैयार, दिवाली के बाद होगा इनका ट्रांसफर

ये चेहरे हो सकते हैं मंत्री पद के दावेदार

चुनाव प्रचार के दौरान ही पार्टी के प्रमुख नेताओं द्वारा ऐसे संकेत दिए गए थे कि पार्टी के जीतने के बाद नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. उसके बाद, आए नतीजे पार्टी के पक्ष में रहे और तीसरी बार प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी में लोगों ने विश्वास जताया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महिपाल ढांडा, मूलचंद शर्मा को मंत्री पद दिया जा सकता है. इसराना से जीते वरिष्ठ नेता कृष्ण लाल पवार, कृष्ण कुमार, राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती सिंह राव, ओम प्रकाश यादव, राव नरबीर सिंह, श्रुति चौधरी और शक्ति रानी शर्मा भी इस लिस्ट में शामिल हो सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit