हरियाणा CET परीक्षा में मिलेगी फ्री बस सर्विस, ऐसे उठाए लाभ; देखें नियम

चंडीगढ़ | हरियाणा में ग्रुप C की भर्ती के लिए होने वाले कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (HSSC CET) परीक्षा को लेकर हरियाणा सरकार ने लाखों अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है. 5 व 6 नवंबर को होने वाली सीईटी परीक्षा के लिए प्रदेश सरकार ने हरियाणा परिवहन विभाग को पत्र जारी कर अभ्यर्थियों को मुफ्त परिवहन सुविधा देने का आदेश जारी कर दिया है. इसके अलावा सभी जिलों के रोड़वेज विभाग को कहा गया है कि CET परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की बड़ी संख्या को देखते हुए बसों के संचालन का पुख्ता प्रबंध किया जाए ताकि किसी तरह की असुविधा का सामना करने की नौबत न आए.

Haryana Roadways Bus Rewari

बता दें कि ग्रुप-C के पदों की भर्ती के लिए 5-6 नवंबर को होने वाली CET की परीक्षा के लिए 11 लाख 36 हजार 874 अभ्यर्थियों ने (6,95,241 पुरुष और 4,41,628 महिला) अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के चैयरमेन भोपाल खदरी ने बताया है कि ज्यादातर अभ्यर्थियों के परीक्षा सेंटर साथ लगते जिलों में ही दिए गए हैं जबकि दिव्यांग अभ्यर्थियों को गृह जिले में ही परीक्षा सेंटर दिया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

सीईटी परीक्षा शेड्यूल

5 व 6 नवंबर को दो शिफ्टों में होने वाली सीईटी परीक्षा के लिए प्रदेश के 17 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सुबह परीक्षा का समय 10 से 11:45 बजे तक होगा. इस शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह साढ़े 8 बजे होगा. इसी प्रकार शाम की शिफ्ट का समय 3 बजे से 4:45 बजे तक होगा. इस शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 1:30 बजे होगा.

नि:शुल्क बस सेवा का ऐसे उठाए लाभ

हरियाणा सरकार ने सीईटी परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए नि:शुल्क बस सेवा उपलब्ध कराने के आदेश जारी कर दिए हैं. इसके लिए पुरुष अभ्यर्थियों को सफर के दौरान कंडक्टर को अपना एडमिट कार्ड दिखाना होगा. इतना ही नहीं सरकार ने महिला अभ्यर्थी के साथ सहायक के तौर पर एक पारिवारिक सदस्य को भी मुफ्त परिवहन सुविधा मुहैया कराने का निर्णय लिया है लेकिन इसके लिए परिवार पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य होगा. वहीं, अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक ले जाने की जिम्मेदारी प्रत्येक जिले में DTC की होगी.

 

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

जिला महाप्रबंधकों के लिए निर्देश

 

• सभी परीक्षार्थियों को मार्निंग शिफ्ट के लिए उनके संबंधित परीक्षा केंद्र के जिला स्तर या उपमंडल स्तर के नजदीकी बस स्टैंड पर 7 बजे तथा इवनिंग शिफ्ट के लिए दोपहर 12 बजे पहुंचना होगा. उसी प्रकार उन्हें 12:30 से 13:30 व 17:30 से 18:30 बजे के दौरान वापस भी लाने के लिए बसें उपलब्ध कराई जाएगी. इसके हिसाब से परीक्षार्थी अपनी मार्ग रोटेशन तैयार कर लें

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

 

• 3 व 4 नवंबर को आगार एवं उपकेंद्र के बस अड्डों पर अग्रिम बुकिंग हेतु व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि सभी परीक्षार्थी अपने लिए बस की अग्रिम बुकिंग करवा सकें. यह सुविधा परीक्षार्थियों को निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी. इस बारे समाचार पत्रों के माध्यम से प्रचार करना सुनिश्चित करें.

एडमिट कार्ड जारी

5 व 6 नवंबर को होने वाली सीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. HSSC की ओर से अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए तीन वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड की व्यवस्था की गई है. अभ्यर्थी hsscrec22.samarth.ac.in, hssc.gov.in और onetimeregn.haryana.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit