चंडीगढ़ | सरपंचों और सीएम मनोहर लाल में हुई वार्ता फिलहाल विफल हो गई है. सरपंच एसोसिएशन ने बताया कि सीएम मनोहर लाल के साथ बैठक में सहमति नहीं बन पाई है. इसको लेकर सरपंचों में काफी रोष है और उन्होंने 17 मार्च को विधानसभा का घेराव करने की घोषणा की है. सरपंचों ने करनाल में सीएम हाउस घेराव करने का फैसला किया था लेकिन तैयारी नहीं होने के कारण उन्होंने इस फैसले को वापस ले लिया है.
अभी तक का मामला
आपको बता दें कि सरपंच ई- टेंडरिंग और राइट टू कॉल समेत 16 सूत्री मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं. वहीं, लाठियां पंचकूला में प्रदर्शन के दौरान बरसाई गईं थी जिसमें कई सरपंच भी घायल हो गए. इस दौरान हाईकोर्ट के आदेश के बाद उनका धरना भी समाप्त कर दिया गया.
साथ ही, सीएम मनोहर लाल से बात कर समाधान निकालने का प्रस्ताव भी रखा था लेकिन वार्ता के दौरान भी उनकी मांगों पर सहमति नहीं बन सकी, जिससे सरपंचों में काफी रोष है और वे तैयारियों में जुटे हुए हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!