हरियाणा मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना  के लिए टास्क फोर्स गठित

चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना को सुचारु रुप से लागू लागू करने के लिए राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन कर दिया गया है. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग इसके लिए नोडल विभाग का कार्य करेगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्य सचिव को राज्य स्तरीय टास्क फोर्स का अध्यक्ष और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रशासनिक सचिव को इसका उपाध्यक्ष का पद दिया जाएगा.

haryana cm press conference

इसी प्रकार कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, नागरिक संसाधन सूचना विभाग, सहकारिता विभाग, विकास एवं पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग, आबकारी एवं कराधान विभाग, वित्त विभाग, आवास विभाग, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, श्रम विभाग, रोजगार विभाग, कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रशासनिक सचिव और इंस्टीट्यूशनल फाइनेंस एवं क्रेडिट कंट्रोल के निदेशक, भारतीय प्रबंधन संस्थान, रोहतक के निदेशक, हरियाणा कौशल विकास मिशन के प्रबन्ध निदेशक और हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के मुख्य कार्यकारी अधिकरी इस टास्क फोर्स के सदस्य होंगे. इसके अलावा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक इस टास्क फोर्स के सदस्य सचिव के रूप में कार्य करेंगे.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

सरकारी प्रवक्ता के अनुसार इस योजना के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करवाने के लिए के संबंधित जिलों के उपायुक्तों की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया है.संबंधित जिलों के अतिरिक्त जिला उपायुक्त, नगर निगम आयुक्त, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला नगर आयुक्त, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, जिला आबकारी एवं कराधान आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला उद्योग केंद्र के संयुक्त निदेशक, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उप निदेशक, उप श्रम आयुक्त, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक, सहकारी समितियों सहायक रजिस्ट्रार, जिला रोजगार अधिकारी, जिला बागवानी अधिकारी, अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग के जिला कल्याण अधिकारी, एचएसआरएलएम के जिला प्रोग्राम मैनेजर, महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रोग्राम ऑफिसर, लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, हरियाणा पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम के जिला प्रबन्धक और नोडल आईटीआई के प्रिंसिपल जिला स्तरीय टास्क फोर्स के सदस्य होंगे. इसके अतिरिक्त, जिला समाज कल्याण अधिकारी इस टास्क फोर्स के सदस्य सचिव के रूप में कार्य करेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit