हरियाणा में PPP फिर बनी सरकार के लिए टेंशन, अब इस वजह से हो रही किरकिरी

चंडीगढ़ | हरियाणा में परिवार पहचान पत्र (PPP) बनाने के दौरान राशन कार्ड काटे जाने के मामले में सरकार बैकफुट पर आ गई है. लोगों के विरोध और हंगामे के बाद परिवारों ने दोबारा राशन कार्ड बनवाना शुरू कर दिया है. ऑडियो कांफ्रेंसिंग कार्यक्रम के दौरान उदाहरण देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र में आय संबंधी त्रुटियों के कारण जिन 2.30 लाख परिवारों के राशन कार्ड काटे गए थे, उनके राशन कार्ड फिर से बनवाए गए हैं.

FAMILY ID

सीएम की लोगों से अपील

मुख्यमंत्री ने आग्रह किया कि जो परिवार आर्थिक रूप से समृद्ध हैं वे स्वेच्छा से सरकारी लाभ छोड़ दें ताकि जरूरतमंद परिवारों को इसका लाभ मिल सके. वहीं, अंबाला निवासी अजय कुमार ने कहा कि जिस दिन उनकी आय 1 लाख 80 हजार रुपये से अधिक हो जाएगी, वह खुद सरकार से मिलने वाले सभी लाभों को छोड़ देंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

72 लाख बने परिवार पहचान

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे पास शिकायतें आती थीं कि पात्र लोगों के राशन कार्ड नहीं बने हैं और अपात्रों को तरह-तरह के लाभ मिलते हैं. इसके लिए, वर्तमान राज्य सरकार ने एक नया प्रयोग करते हुए प्रदेश के लगभग 72 लाख परिवारों के लिए परिवार पहचान पत्र बनवाए हैं. कई टीमों को तैनात कर परिवारों का सर्वे किया गया. इतना ही नहीं, पहले बीपीएल की आय पात्रता सीमा एक लाख 20 हजार रुपये सालाना थी जिसे हमने बढ़ाकर एक लाख 80 हजार रुपये कर दिया है.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

12 लाख बने नए राशन कार्ड

परिवार पहचान पत्र के माध्यम से स्वचालित राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू की और जनवरी माह में लगभग 12.5 लाख नए राशन कार्ड बनाए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि खाकी राशन कार्ड यानी ओपीएच श्रेणी को समाप्त कर राज्य सरकार ने इसे बीपीएल कार्ड की श्रेणी में जोड़ दिया है. अब पात्र लोगों को ही सरकारी सुविधाओं का लाभ मिल रहा है.

निजी अस्पताल में है स्वास्थ्य परीक्षण की योजना

मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार ने नागरिकों की स्वास्थ्य देखभाल सुनिश्चित करने के लिए निरोगी हरियाणा योजना बनाई है. इस योजना के तहत, एक करोड़ से अधिक नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा. अब तक 4.5 लाख लोगों का टेस्ट किया जा चुका है. सभी अस्पतालों, सीएचसी व पीएचसी में स्वास्थ्य जांच की जा रही है. आने वाले समय में निजी अस्पतालों और प्रयोगशालाओं से करार किया जाएगा ताकि नागरिकों के टेस्ट जल्द हो सकें.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

शिकायत करने के लाभ

संवाद कार्यक्रम के दौरान हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार की पारदर्शी नीति के कारण पात्र नागरिकों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है. हितग्राहियों ने कहा कि राशन कार्ड रद्द करने के खिलाफ दर्ज शिकायत पर त्वरित कार्रवाई कर जिस तरह से उनके राशन कार्ड दोबारा बनवाये गये, वह नागरिकों के प्रति सरकार की जवाबदेही और संवेदनशीलता को दर्शाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit