चंडीगढ़ | हरियाणा के युवा रिजल्ट न आने के कारण काफी रोष में है. ग्रुप नम्बर 56- 57 व TGT अभ्यर्थियों ने अपने रिजल्ट के लिए जींद में बेरोजगारों की बारात भी निकाली. राज्य में पिछले लंबे वक्त से भर्तियां अटकी हुई है. इसी के चलते प्रदेश के टीजीटी अभ्यर्थियों ने कोसली से प्रदेश स्तरीय न्याय पद यात्रा की शुरुआत की है. यह यात्रा 300 किलोमीटर का सफर पूरा कर अगले हफ्ते पंचकूला स्थित HSSC बोर्ड कार्यालय पहुंचेगी.
युवाओं को हुआ मानसिक तनाव
टीजीटी अभ्यर्थियों के प्रधान सुरेंद्र रावत की अध्यक्षता में कोसली के बीकरणा पार्क में इकट्ठा हुए अभ्यार्थियों ने प्रदेश स्तरीय न्याय पदयात्रा की शुरुआत की है. प्रधान सुरेंद्र रावत ने बताया कि सरकार ने फरवरी 2023 में 7471पदों के लिए टीजीटी भर्ती निकाली थी. इस भर्ती की सारी कार्रवाई पूरी हो चुकी थी, लेकिन अभी तक ज्वॉइनिंग नहीं करवाई गई है. इससे अभ्यर्थियों में मानसिक रूप से तनाव बना हुआ है. हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि जल्द भर्ती करवाई जाए.
यात्रा के माध्यम से सरकार को जगाने का मकसद
यह यात्रा कोसली से शुरू होकर वाया झज्जर, महम, जींद, करनाल, कुरुक्षेत्र, अम्बाला होते हुए अगले हफ्ते पंचकुला पहुंचेगी. इस यात्रा का मकसद सरकार को जागृत करना है. एक ओर सरकार रोजगार देने की बात करती हैं वहीं दूसरी ओर नाम मात्र खानापूर्ति के लिए युवाओं को रोजगार से वंचित रख रखा हैं. सरकार ने भर्ती के लिए 1.80 लाख से कम आमदनी वाले परिवार के लिए सामाजिक व आर्थिक मापदंड के तहत 5 नंबर देने का प्रस्ताव रखा था.
5 नंबर के लिए कोर्ट में केस विचाराधीन हैं, लेकिन अभ्यर्थियों का कहना है कि यह केवल एक खाना पूर्ति हैं और सरकार चाहे तो जल्द केस सुलझा कर ज्वॉइनिंग दें सकती है. ऐसे में युवाओं ने अब न्याय यात्रा शुरू की है ताकि वह सरकार को जगा सके.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!