TGT के 7441 पदों के लिए 22 अप्रैल से होगी परीक्षा, HSSC ने जारी किया सब्जेक्ट वाइज शेड्यूल

चंडीगढ़ | जैसा कि आप सभी जानते हैं हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा टीजीटी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे. HSSC ने टीजीटी की 7441 पोस्ट के लिए लिखित परीक्षा का शेड्यूल भी दे दिया है. इसके तहत, 22 अप्रैल को सुबह- शाम के सत्र में परीक्षा होगी. आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि 22 अप्रैल को सुबह टीजीटी संस्कृत, म्यूजिक, उर्दू के लिए परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

HSSC NEW CHAIRMAN

सुबह व शाम के सत्र में आयोजित होगी परीक्षा

  • सुबह की परीक्षा पंचकूला के 11 केंद्रों पर आयोजित होगी. इनमें कुल 2,885 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे जबकि इसी दिन शाम के सत्र में 10 सेंटरों पर टीजीटी सोशल स्टडीज की परीक्षा ली जाएगी. इसमें 2,647 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
  • इसी प्रकार 23 अप्रैल को सुबह टीजीटी अंग्रेजी की परीक्षा 9,956 परीक्षार्थी देंगे जबकि शाम के सत्र में टीजीटी आर्ट की परीक्षा 573 अभ्यर्थियों द्वारा दी जाएगी. सुबह के सत्र में 38 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी और शाम के सत्र में दो सेंटरों पर परीक्षा होगी.
यह भी पढ़े -  हरियाणा में 20 साल से शामलात भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा मालिकाना हक, विधेयक को मिली मंजूरी

30 अप्रैल को होगी टीजीटी गणित की परीक्षा

  • 29 अप्रैल को टीजीटी फिजिकल एजूकेशन के 2,467, टीजीटी होम साइंस के 550 सहित 3,017 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे जबकि इसी दिन शाम को टीजीटी हिंदी के लिए 1,682 और टीजीटी साइंस के लिए 6,253 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. कुल मिलाकर शाम के सत्र में 7,935 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे.
  • वहीं, 30 अप्रैल को सुबह के सत्र में टीजीटी गणित की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. जिसमें लगभग 11,747 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इस प्रकार 22 अप्रैल से परीक्षाएं शुरू होंगी तथा 30 अप्रैल तक चलेंगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit