विवादों में घिरी TGT- PGT भर्ती, मानदंड और चयन सार्वजनिक नहीं किए जाने से अभ्यर्थियों में फैला रोष

चंडीगढ़ | हरियाणा कौशल रोजगार निगम द्वारा की गई TGT- PGT भर्ती विवादों में आ गई है. मानदंड और चयन सार्वजनिक नहीं किए जाने से अभ्यर्थियों में रोष फैला हुआ है. आरोप है कि भर्ती को लेकर निगम की तरफ से कुछ भी साफ नहीं किया गया है. किस पद के लिए कितने आवेदन आए और चयन का आधार क्या रहा. मेरिट के बावजूद बहुत से युवाओं का चयन नहीं होना भी शक की वजह है. अभ्यर्थी पंजाब एवं हरियाणा का दरवाजा खटखटाने की तैयारी कर रहे हैं.

Haryana Kausal Rojgar Nigam HKRN

हरियाणा कौशल रोजगार निगम ने अक्टूबर महीने में लगभग प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) व स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी) के सात हज़ार पदों पर भर्ती निकाली थी. 4,144 अभ्यार्थियों को जॉब ऑफर लेटर दिए जा चुके हैं. 23 नवंबर को 2,075 व 2 दिसंबर को 2,069 TGT-पीजीटी अभ्यर्थियों को लेटर भेजे गए हैं. बाकियों को भी जल्द ही नियुक्ति दिए जाने की तैयारी है लेकिन इससे पहले ही भर्ती विवादों में आ गई.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

सर्टिफिकेट और आय के सत्यापन की भी नहीं हुई जांच

अभ्यर्थियों का कहना है कि भर्ती में टीचिंग के अनुभव प्रमाण पत्र और आय के सत्यापन के लिए जांच भी नहीं हुई है. अभ्यर्थियों की तरफ से भरी गई जानकारी को हुई निगम ने सत्य माना है. काफी ऐसे अभ्यर्थियों की नियुक्ति हुई है जिनके घर में पहले से ही नौकरी है. अभ्यर्थियों की मांग है कि सर्टिफिकेट और आय का सत्यापन किया जाए.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

भर्ती में पारदर्शिता: सीईओ

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के सीईओ केएल पांडुरंग ने कहा कि टीजीटी पीजीटी भर्ती पूरी तरह पारदर्शी माध्यम से की गई है. चयन प्रक्रिया की बात है तो जल्दी ही विस्तृत परिणाम जारी किया जाएगा. दूर के स्टेशन को लेकर भी केवल 15 शिकायतें उनके पास आई हैं.

200 किलोमीटर दूर स्टेशन देने की तैयारी

शिक्षक के तौर पर चयनित अभ्यर्थी भी हरियाणा कौशल रोजगार निगम के कार्य से खुश नहीं दिख रहे हैं. उनका कहना है कि उन्हें 2 से 200 किलोमीटर दूर के स्टेशन दिए जा रहे हैं. कुरुक्षेत्र की एक महिला अध्यापक ने बताया कि उन्हें मेवात का स्टेशन दिया गया है. इसी प्रकार कैथल करनाल के अभ्यर्थियों को हिसार, महेंद्रगढ़, नारनौल के स्कूलों में नौकरी करने के लिए कहा गया है. अभ्यर्थियों का कहना है कि पहले उनसे कहा गया था कि आवेदकों को उनके जिलों में ही ड्यूटी दी जाएगी लेकिन अब वह अपना वादा नहीं निभा रहें है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit