चंडीगढ़ | हरियाणा में 20 फरवरी से बजट सेशन बुलाने की मंजूरी दी है. 2 भागों में बजट सेशन रहेगा, पहले में राज्यपाल का अभिभाषण और दूसरे भाग में बजट पर चर्चा होगी. मुख्यमंत्री ने पहले ही कहा था कि केंद्रीय बजट के बाद हरियाणा का बजट पेश किया जाएगा. इस बार बजट में राज्य के निर्यात पर फोकस रहेगा. बजट में सरकार उद्यमियों को वैट और सी फॉर्म पर राहत देने का बड़ा फैसला ले सकती है.
विदेशी मुद्रा में बढ़ोतरी को लेकर खाका होगा तैयार
मुख्यमंत्री का कहना है कि देश की जरूरत के हिसाब से विदेशी मुद्रा में बढ़ोतरी हो, इसका खाका तैयार किया जाएगा. संयुक्त राष्ट्र संघ ने इस वर्ष को अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष घोषित किया है. हरियाणा सरकार इस बात पर भी ध्यान देगी कि बाजरा खाद्य उत्पादों को कैसे बढ़ावा दिया जाए. हरियाणा के बजट में बाजरा खाद्य नीति को लेकर सीएम बड़ा फैसला ले सकते हैं.
ग्रामीण विकास पर विशेष ध्यान
इस बजट को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की माने तो इस बार का बजट हर वर्ग के कल्याण के लिए होगा. इस बार बजट में मुख्य फोकस ग्रामीण विकास, पर्यावरण, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्रों पर रहेगा. इस बजट को लेकर पंचकूला में हरियाणा विधानसभा की ओर से राज्य वित्त प्रबंधन और बजट पर परिचर्चा कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था.
विपक्ष कर्ज़ पर राजनीति कर रहा : सीएम
मुख्यमंत्री का कहना है कि हरियाणा की आर्थिक स्थिति अन्य राज्यों से बेहतर है. राज्य सरकार राज्य के सकल घरेलू उत्पाद के हिसाब से निर्धारित सीमा में ऋण ले रही है. वर्तमान में ऋण की सीमा 3.52 प्रतिशत है, जिसे 3 प्रतिशत तक लाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि विपक्ष कर्ज को लेकर झूठी अफवाह फैला रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!