गणतंत्र दिवस का दिन हरियाणवीयों के लिए होगा बेहद खास, हरियाणा की झांकी से बढ़ेगा राज्य का मान

चंडीगढ़ । गणतंत्र दिवस समारोह का दिन हर हरियाणवीयों के लिए गौरव का दिन होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि 26 जनवरी वाले दिन राजपथ पर ‘हरियाणा की झांकी’ खेल के क्षेत्र में भारत के गौरव का प्रदर्शन करती दिखाई देगी. हरियाणा खेलों में नंबर वन की थीम पर तैयार झांकी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की मौजूदगी इसे दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनाएगी. आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि इससे पहले 2017 को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कि थीम पर हरियाणा की झांकी का चयन किया गया था.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

26 january

दो हिस्सों में होगी हरियाणा की झांकी

हरियाणा की झांकी के दो हिस्सों में बने अगले हिस्से में घोड़े और शंख होंगे. घोड़ों से सजा रथ महाभारत युद्ध के विजय का प्रतीक है. यहां रखा हुआ शंख भगवान श्री कृष्ण के शंख का प्रतीक भी है. साथ ही झांकी के दूसरे हिस्से को चार भागों में बांटा गया है. सबसे पहले भाग में ओलंपिक की तर्ज पर बने अखाड़े में दो पहलवान खिलाड़ी कुश्ती का डेमो करते दिखाई देंगे. इसके पीछे के दोनों हिस्सों में अंतरराष्ट्रीय स्तर के हरियाणा के 10 ख्याति प्राप्त खिलाड़ी भी मौजूद होंगे. झांकी के सबसे अंतिम हिस्से पर भाला फेंकने की मुद्रा में ओलंपिक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा की आदमकद प्रतिकृति भी होगी.

यह भी पढ़े -  ठंड से बेहाल हुआ हरियाणा, तापमान में आई गिरावट; जानें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

झांकी में दिखेंगे ये स्टार खिलाड़ी

हॉकी कप्तान रानी रामपाल, योगेश्वर दत्त, बजरंग पूनिया, रामपाल, रंजीत, अशोक, अनिल, योगेश कथुरिया, ममता खरब और आशु

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit